ETV Bharat / state

जयपुर: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरपंच ने गांव में लगवाया सैनिटाइजर चैंबर - जयपुर न्यूज

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर रेनवाल के समीप मींडा गांव पंचायत में सरपंच ने ग्रामीणों के लिए सैनिटाइजर चैंबर लगवाया है. चैंबर में लगी मशीन के स्प्रे से ग्रामीणों को सैनिटाइज किया जाएगा. सरपंच की इस पहल की ग्रामीणों ने बहुत तारीफ की है.

Sanitizer Chamber in Minda Panchayat, रेनवाल न्यूज
सरपंच ने ग्रामीणों के लिए अपने पैसों से लगवाया सैनिटाइजर चैंबर
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 12:43 PM IST

रेनवाल (जयपुर). कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार और प्रशासन पूरी तरह से कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में लोग अपनी तरफ से भी एहतियात बरत रहे हैं. इसी कड़ी में रेनवाल के पास के गांव में सरपंच ने ग्रामीणों के लिए सैनिटाइजर चैंबर लगवाया है.

रेनवाल के पास के गांव मींडा पंचायत में सरपंच जोगेंद्र ताकर ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए गांव में सैनिटाइजर चैंबर लगवाया है. जिसमें लगी मशीन के स्प्रे से ग्रामीणों को सैनिटाइज किया जाएगा. पंचायत भवन में लगाए गए सैनिटाइजर चैंबर का उद्घाटन चिकित्सा प्रभारी डॉ. विकास गुर्जर, मारौठ थानाधिकारी दिलीप सहल, सरपंच जोगेंद्र ताकर ने फीता काटकर किया.

सरपंच ने ग्रामीणों के लिए अपने पैसों से लगवाया सैनिटाइजर चैंबर

इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. गुर्जर ने कहा कि सैनिटाइजर चैंबर बनाकर कोराना वायरस से बचाव के लिए बहुत अच्छा प्रयास है. वहीं थाना प्रभारी का कहना था कि इस मशीन से कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने में काफी मदद मिलेगी. चैंबर का उद्घाटन करने के बाद सरपंच सहित चिकित्सा प्रभारी, थानाप्रभारी चैंबर से निकलकर सैनिटाइज हुए.

पढ़ें- अशोक लाहोटी का सरकार पर वार, कहा-जयपुर को न्यूयॉर्क, इटली बना रहा प्रशासन

इस मौके पर सरपंच ने बताया कि मींडा पंचायत में ये पहला सैनिटाइजर चैंबर लगाया गया है. बगरू से ये मशीन बनवाई गई है. करीब 42 हजार रुपये की लागत से बने चैंबर में एक मिनट में आदमी सैनिटाइज हो जाता है. वहीं ग्रामीणों सरपंच की तारीफ की और कहा कि इससे कोरोना से बचाव में मदद मिलेगी.

रेनवाल (जयपुर). कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार और प्रशासन पूरी तरह से कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में लोग अपनी तरफ से भी एहतियात बरत रहे हैं. इसी कड़ी में रेनवाल के पास के गांव में सरपंच ने ग्रामीणों के लिए सैनिटाइजर चैंबर लगवाया है.

रेनवाल के पास के गांव मींडा पंचायत में सरपंच जोगेंद्र ताकर ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए गांव में सैनिटाइजर चैंबर लगवाया है. जिसमें लगी मशीन के स्प्रे से ग्रामीणों को सैनिटाइज किया जाएगा. पंचायत भवन में लगाए गए सैनिटाइजर चैंबर का उद्घाटन चिकित्सा प्रभारी डॉ. विकास गुर्जर, मारौठ थानाधिकारी दिलीप सहल, सरपंच जोगेंद्र ताकर ने फीता काटकर किया.

सरपंच ने ग्रामीणों के लिए अपने पैसों से लगवाया सैनिटाइजर चैंबर

इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. गुर्जर ने कहा कि सैनिटाइजर चैंबर बनाकर कोराना वायरस से बचाव के लिए बहुत अच्छा प्रयास है. वहीं थाना प्रभारी का कहना था कि इस मशीन से कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने में काफी मदद मिलेगी. चैंबर का उद्घाटन करने के बाद सरपंच सहित चिकित्सा प्रभारी, थानाप्रभारी चैंबर से निकलकर सैनिटाइज हुए.

पढ़ें- अशोक लाहोटी का सरकार पर वार, कहा-जयपुर को न्यूयॉर्क, इटली बना रहा प्रशासन

इस मौके पर सरपंच ने बताया कि मींडा पंचायत में ये पहला सैनिटाइजर चैंबर लगाया गया है. बगरू से ये मशीन बनवाई गई है. करीब 42 हजार रुपये की लागत से बने चैंबर में एक मिनट में आदमी सैनिटाइज हो जाता है. वहीं ग्रामीणों सरपंच की तारीफ की और कहा कि इससे कोरोना से बचाव में मदद मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.