ETV Bharat / state

साल 2020 का पहला चंद्रग्रहण शुक्रवार को - जयपुर खबर

10 जनवरी की रात भारत में मांघ चन्द्रग्रहण दिखेगा. लेकिन सूतक और ग्रहण का कोई असर नहीं रहेगा. सिर्फ चन्द्रमा का करीब 90% भाग मटमैली सी धूलभरी छाया में आ जाएगा. जिससे चंद्रमा घटता बढ़ता नहीं दिखेगा.

चन्द्रग्रहण शुक्रवार को, lunar eclipse on friday
साल 2020 का पहला चन्द्रग्रहण
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 7:53 PM IST

Updated : Jan 10, 2020, 12:56 AM IST

जयपुर. वर्ष 2020 का पहला चन्द्रग्रहण 10 जनवरी को लगेगा. पूर्णिमा माघ चंद्र ग्रहण रात 10.38 से शुरू होकर 2.42. बजे खत्म होगा. हालांकि ग्रहण का बिल्कुल भी असर नहीं होगा. सिर्फ चंद्रमा के आगे धूल जैसी परत छा जाएगी. इससे चंद्रमा घटता बढ़ता नजर नहीं आएगा. लेकिन यह ग्रहण वैसा नहीं है, जिससे आसानी से देखा जा सकता है.

शुक्रवार को होगा साल 2020 का पहला चन्द्रग्रहण

पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आमजन में खुशी की लहर, फोड़े पटाखे, बाटी मिठाइयां

ज्योतिषाचार्य पंडित विमल पारीक ने बताया कि, शुक्रवार 10 जनवरी को होने वाले चंद्र ग्रहण को लेकर काफी भ्रांतियां फैल रही हैं. लेकिन मांघ का अर्थ है न्यूनतम, यानी मंद. यह ग्रहण बिल्कुल माईनर, धागे के जैसा बारीक होगा. इसमें यम, नियम, सूतक कुछ भी मान्य नहीं होता है. वहीं जो खगोलीक घटनाएं हैं, वो मायने नहीं रखती हैं. सिर्फ ग्रहण ग्रसित होगा वही मान्य होगा. इस लिए पूर्णिमा मांघ चंद्र ग्रहण से डरने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है.

जयपुर. वर्ष 2020 का पहला चन्द्रग्रहण 10 जनवरी को लगेगा. पूर्णिमा माघ चंद्र ग्रहण रात 10.38 से शुरू होकर 2.42. बजे खत्म होगा. हालांकि ग्रहण का बिल्कुल भी असर नहीं होगा. सिर्फ चंद्रमा के आगे धूल जैसी परत छा जाएगी. इससे चंद्रमा घटता बढ़ता नजर नहीं आएगा. लेकिन यह ग्रहण वैसा नहीं है, जिससे आसानी से देखा जा सकता है.

शुक्रवार को होगा साल 2020 का पहला चन्द्रग्रहण

पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आमजन में खुशी की लहर, फोड़े पटाखे, बाटी मिठाइयां

ज्योतिषाचार्य पंडित विमल पारीक ने बताया कि, शुक्रवार 10 जनवरी को होने वाले चंद्र ग्रहण को लेकर काफी भ्रांतियां फैल रही हैं. लेकिन मांघ का अर्थ है न्यूनतम, यानी मंद. यह ग्रहण बिल्कुल माईनर, धागे के जैसा बारीक होगा. इसमें यम, नियम, सूतक कुछ भी मान्य नहीं होता है. वहीं जो खगोलीक घटनाएं हैं, वो मायने नहीं रखती हैं. सिर्फ ग्रहण ग्रसित होगा वही मान्य होगा. इस लिए पूर्णिमा मांघ चंद्र ग्रहण से डरने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है.

Intro:10 जनवरी की रात मांघ ग्रहण भारत में दिखेगा लेकिन सूतक और ग्रहण का कोई असर नहीं रहेगा. सिर्फ चन्द्रमा का करीब 90% भाग मटमैली सी धूलभरी छाया में आ जाएगा. जिससे चंद्रमा घटता बढ़ता नहीं दिखेगा.


Body:जयपुर. वर्ष 2020 का पहला ग्रहण 10 जनवरी को लगेगा. पूर्णिमा मांघ चंद्र ग्रहण रात 10.38 से शुरू होकर 2.42. बजे खत्म होगा. हालांकि ग्रहण का बिल्कुल भी असर नहीं होगा. सिर्फ चंद्रमा के आगे धूल जैसी परत छा जाएगी. इससे चंद्रमा घटता बढ़ता नजर नहीं आएगा. लेकिन यह ग्रहण वैसा नहीं है जिससे आसानी से देखा जा सकता है.

ज्योतिषाचार्य पंडित विमल पारीक ने बताया कि, शुक्रवार 10 जनवरी को होने वाले चंद्र ग्रहण को लेकर काफी भ्रांतियां फैल रही है. लेकिन मांघ का अर्थ है न्यूनतम यानी मंद बिल्कुल माईनर बिल्कुल धागे के जैसा बारीक वो ग्रहण होगा. इसमें यम, नियम, सूतक कुछ भी मान्य नहीं होता है. वही जो खगोलीक घटनाए है वो मान्य नहीं रखती है. सिर्फ ग्रहण ग्रसित होगा वही मान्य होगा. इस लिए पूर्णिमा मांघ चंद्र ग्रहण से डरने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है.

शुक्रवार की रात होने वाले चंद्रग्रहण भारत में दिखेगा लेकिन मांघ ग्रहण होने की वजह से इसका सूतक नहीं रहेगा. इसका किसी भी तरह का धार्मिक असर नहीं होगा. इस ग्रहण में चंद्र की हल्की सी कांति मलिन हो जाएगी लेकिन चंद्रमा का कोई भी भाग ग्रहण ग्रस्त होता दिखाई नहीं देगा. इस ग्रहण में चंद्रमा का करीब 90% भाग मटमैली सी धूलभरी छाया में आ जाएगा. वही इस प्रभाव को भी बहुत कम ही लोग समझ पाएंगे हालांकि विशेष उपकरणों से यह ग्रहण आसानी से समझा जा सकेगा.

बाइट- पंडित विमल पारीक, ज्योतिषाचार्य


Conclusion:...
Last Updated : Jan 10, 2020, 12:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.