जयपुर. राजधानी जयपुर में सदर थाना इलाके में बीती देर रात एक कार में आग लगने से कार धूं-धूं कर जलने लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और तेज लपटें उठने लगी. हालांकि, रात का समय होने से इलाके में ज्यादा भीड़भाड़ नहीं थी. इसलिए बड़ा हादसा टल गया, लेकिन कार में आग लगने का मामला सामने आने के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची.
यह घटना सदर थाना इलाके में होटल नमस्ते के पास की है. जानकारी के अनुसार, कार चालक ने बोनट से धुआं उठता देखा तो कार रोककर बाहर आ गया. जब तक वह कुछ समझ पाता कार से तेज धुएं के साथ लपटें उठने लगी और कुछ ही देर में आग की लपटों ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना से आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. कार चालक और आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और दमकल को दी.
जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरी कार जलकर खाक हो गई थी. सदर थाने के प्रभारी महेंद्र सिंह का कहना है कि हादसे की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने बुझाने में मदद की. हालांकि, फिलहाल इस संबंध में कोई रिपोर्ट हमारे पास नहीं आई है.
पढ़ें : चाकसू में बारातियों से भरी बस में अचानक लगी आग, पुलिसकर्मियों ने बचाई जान
शॉर्ट सर्किट माना जा रहा हादसे का कारण : प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को इस हादसे का कारण माना जा रहा है. जहां यह हादसा हुआ वहां आमतौर पर दिन में काफी भीड़भाड़ रहती है, लेकिन रात का समय होने के कारण हादसे के समय वहां ज्यादा भीड़भाड़ नहीं थी. इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई. कार चालक ने जैसे ही बोनट में से धुआं उठता देखा. उसने कार रोकी और खुद बाहर निकल गया औरअपनी जान बचाई.