जयपुर. राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में निवारू रोड पर स्थित एक फर्नीचर की दुकान में मंगलवार को अचानक आग लग गई. जिसके बाद दुकान के आस पास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान मौके पर झोटवाड़ा थाना इंचार्ज ने मोर्चा संभाला और दमकल की गाड़ी को फोन किया.
![Short-circuit fire in the shop, Furniture shop caught fire](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/fiercefireinfurnitureshop3fireenginevehiclesreachedthespot_13052020023106_1305f_1589317266_778.jpg)
जिसके बाद घटना की सूचना पर 3 दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. झोटवाड़ा थाना इंचार्ज विक्रम सिंह ने बताया कि निवारू रोड के यज्ञ पैराडाइस मैरिज गार्डन के सामने एक फर्नीचर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक से आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और दुकान के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई.
![Short-circuit fire in the shop, Furniture shop caught fire](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7175302_klhjl.jpg)
पढ़ें- SPECIAL : आदिवासियों के स्वाभिमान के सामने हारा 'कोरोना', मुफ्त में नहीं काम के बदले लिया अनाज
थाना इंचार्ज ने बताया कि लोगों ने निवारू गांव में टैंकर कर्मियों को फोन करके पानी के टैंकरों से आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल था. उन्होंने बताया कि जब उन्हें सूचना घटना की सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण करते हुए दमकल कर्मियों को बुलाया और आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा टल गया.