ETV Bharat / state

सीजीएसटी मुख्यालय में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू - CGST headquarters

Fire in CGST office जयपुर के सीजीएसटी मुख्यालय में आग लगने से हड़कंप मच गया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

Fire in CGST office
Fire in CGST office
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 2, 2024, 9:10 PM IST

जयपुर. राजधानी में सीजीएसटी मुख्यालय में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. सीजीएसटी मुख्यालय के कांफ्रेंस हॉल में आग लगने से अधिकारियों और कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. आग की घटना से कांफ्रेस हॉल में रखे टीवी, कुर्सियां, फर्नीचर समेत अन्य सामान जलकर राख हो गए. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

दमकल कर्मियों के मुताबिक सीजीएसटी मुख्यालय के कांफ्रेंस हॉल में मंगलवार शाम को अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग लगने से बिल्डिंग में धुंआ ही धुआं हो गया. बिल्डिंग की खिड़कियों से धुएं का गुबार बाहर निकलता दिखाई दिया. सीजीएसटी के अधिकारियों-कर्मचारियों ने दमकल से पहुंचने से पहले फायर उपकरणों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ज्यादा भड़कने की वजह से काबू नहीं पा सके.

इसे भी पढ़ें-मकान में लगी आग, नगर परिषद की दमकल ने पाया आग पर काबू

लाखों का समान जलकर राख : आग से कांफ्रेंस हॉल में रखी कुर्सियां, फर्नीचर, टीवी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गए. आग लगने के तुरंत बाद कांफ्रेंस हॉल में पावर सप्लाई को बंद करवाया गया. वहीं, कर्मचारियों को भी बहार निकाला गया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने के बाद सीजीएसटी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग : कांफ्रेंस हॉल में अचानक शॉट सर्किट होने से सबसे पहले टीवी में आग लगी. टीवी जलने से आग ज्यादा फैल गई. देखते ही देखते चारों तरफ धुंआ ही धुंआ छा गया. जिसके बाद आग ने पूरे कांफ्रेंस हॉल को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत रही कि समय पर आग पर काबू पाने की वजह से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

जयपुर. राजधानी में सीजीएसटी मुख्यालय में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. सीजीएसटी मुख्यालय के कांफ्रेंस हॉल में आग लगने से अधिकारियों और कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. आग की घटना से कांफ्रेस हॉल में रखे टीवी, कुर्सियां, फर्नीचर समेत अन्य सामान जलकर राख हो गए. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

दमकल कर्मियों के मुताबिक सीजीएसटी मुख्यालय के कांफ्रेंस हॉल में मंगलवार शाम को अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग लगने से बिल्डिंग में धुंआ ही धुआं हो गया. बिल्डिंग की खिड़कियों से धुएं का गुबार बाहर निकलता दिखाई दिया. सीजीएसटी के अधिकारियों-कर्मचारियों ने दमकल से पहुंचने से पहले फायर उपकरणों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ज्यादा भड़कने की वजह से काबू नहीं पा सके.

इसे भी पढ़ें-मकान में लगी आग, नगर परिषद की दमकल ने पाया आग पर काबू

लाखों का समान जलकर राख : आग से कांफ्रेंस हॉल में रखी कुर्सियां, फर्नीचर, टीवी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गए. आग लगने के तुरंत बाद कांफ्रेंस हॉल में पावर सप्लाई को बंद करवाया गया. वहीं, कर्मचारियों को भी बहार निकाला गया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने के बाद सीजीएसटी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग : कांफ्रेंस हॉल में अचानक शॉट सर्किट होने से सबसे पहले टीवी में आग लगी. टीवी जलने से आग ज्यादा फैल गई. देखते ही देखते चारों तरफ धुंआ ही धुंआ छा गया. जिसके बाद आग ने पूरे कांफ्रेंस हॉल को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत रही कि समय पर आग पर काबू पाने की वजह से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.