जयपुर. जिला निर्वाचन विभाग ने चुनाव ड्यूटी में गैरहाजिर रहने पर एक वाहन चालक के खिलाफ कालवाड़ थाने में मामला दर्ज कराया गया है. यह वाहन चालक 28 अप्रैल को भवानी निकेतन कॉलेज में नहीं पहुंचा था.
लोकसभा चुनाव में यातायात प्रकोष्ठ को देख रहे धारा सिंह मीणा ने बताया कि दूदू विधानसभा क्षेत्र में 29 अप्रैल को चुनाव संपन्न हुए. इससे एक दिन पहले 28 अप्रैल को भवानी निकेतन कॉलेज में चुनाव ड्यूटी में लगे वाहन बुलाए गए थे. इसमें एक मिनीबस (आरजे 14 पीए 4027) को लोकसभा चुनाव के लिए अधिग्रहण किया गया था और इसका वाहन चालक 28 अप्रैल को अनुपस्थित रहा. इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए वाहन चालक की लापरवाही को अपराध माना गया और आरटीओ कैंप प्रभारी की शिकायत पर निर्वाचन अधिकारी यातायात में कालवाड़ थाने में मामला दर्ज करवाया गया.
चालक के अनुपस्थित रहने पर पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों पर जाने में परेशानी हुई और वो देरी से बूथ तक पहुंचे. इस कार्रवाई से लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगाए गए वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि जयपुर में 6 मई को मतदान है और इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग ने 3 हजार वाहनों का अधिग्रहण किया है और ये सभी वाहनों को 5 मई को अपने-अपने केंद्र पर पहुंचना है. एफआईआर दर्ज होने की इस कार्रवाई से आरटीओ अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं और अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था करने में जुटे हैं.