जयपुर. लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गई है. प्रदेश की 13 लोकसभा क्षेत्रों के नामांकन भरने का कार्य पूरा हो गया. प्रदेश में 172 अभ्यर्थियों ने 260 नामांकन पत्र भरे है.
नामांकन की जांच बुधवार को होगी. 12 अप्रेल तक नामांकन वापस ले सकते हैं उसके बाद मैदान में बचे उम्मीदवारों की तस्वीर साफ होगी. इन सभी सीटों के लिए 29 अप्रैल को सूबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. 13 लोकसभा क्षेत्र में कुल 104 विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिसमें 28,182 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
पहले चरण में 2 करोड़ 57 लाख 49 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जबकि दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जाएगी. 18 अप्रैल तक नामांकन दाखिल होंगें. 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 22 अप्रैल को नामांकन वापसी का अंतिम दिन होगा.
2 करोड़ से ज्यादा मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग
12 लोकसभा क्षेत्रों के लिए होने वाली नामांकन प्रक्रिया में 96 विधानसभा क्षेत्र दायरे में आते हैं. लोकसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली- धौलपुर, दोसा और नागौर में 6 मई को मतदान होगा. 12 सीटों के लिए 23,786 मतदान केंद्रों पर 2 करोड़ 30 लाख 59 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
यहां से दाखिल हुए इतने नामांकन
टोंक सवाई माधोपुर में 10 प्रत्याशियों ने भरे 15 फॉर्म
अजमेर से 11 प्रत्याशियों ने भरे 16 फार्म
पाली में 14 प्रत्याशियों भरे 24 फार्म
जोधपुर से 12 प्रत्याशियों ने भरे 19 फॉर्म
बाड़मेर से 16 प्रत्याशियों ने भरे 22 फार्म
जालौर से 28 प्रत्याशियों भरे 39 फॉर्म
उदयपुर से 9 प्रत्याशियों ने भरे 12 फार्म
बांसवाड़ा से 5 प्रत्याशियों ने भरे 8 फॉर्म
चित्तौड़ से 13 प्रत्याशियों ने भरे 19 फार्म
राजसमंद से 12 प्रत्याशियों ने भरे 21 फॉर्म
भीलवाड़ा से 24 प्रत्याशियों ने भरे 29 फॉर्म
कोटा - बूंदी से 11 प्रत्याशियों ने भरे 21 फॉर्म
झालावाड़- बारां से 11 प्रत्याशियों ने इस तरह से कुल 172 प्रत्याशियों ने 260 नामांकन फार्म दाखिल किए.