ETV Bharat / state

fetus found in Jaipur: क्षत-विक्षत भ्रूण मिलने से सनसनी, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दफनाया - भ्रूण को दफना दिया

जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके में एक क्षत-विक्षत भ्रूण मिला. पुलिस ने भ्रूण का पोस्टमार्टम करवाने के बाद इसे दफना दिया. इसे लेकर वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज हुआ है.

Fetus found in Jaipur on road side
fetus found in Jaipur: क्षत-विक्षत भ्रूण मिलने से सनसनी, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दफनाया
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 4:14 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके में एक क्षत-विक्षत भ्रूण मिलने से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई. उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने कांवटिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद भ्रूण को दफना दिया. अब इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार, वैशाली नगर थाना इलाके के खातीपुरा रोड की यह घटना है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

वैशाली नगर थाना प्रभारी शिवनारायण ने बताया कि खातीपुरा रोड निवासी विवेक गोयल की रिपोर्ट पर थाने में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि 13 मार्च की रात को उनके घर के बाहर एक भ्रूण पड़ा मिला था. इससे कॉलोनी के लोग सहम गए. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो क्षत-विक्षत भ्रूण मिला. जिसे कुत्तों ने नोंच लिया था. उनका कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद भ्रूण को दफना दिया गया है.

पढ़ें: Fetus found in Alwar: पॉलिथीन बैग में मिला छह माह का भ्रूण, सफाई कर्मी ने दी पुलिस को जानकारी

युवक पर हमला कर बाइक, नकदी लूटने का मामला दर्ज: वहीं, करधनी थाने में एक युवक के साथ लूटपाट करने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार, नांगल पुरोहितान निवासी नरेंद्र कुमार योगी ने मामला दर्ज करवाया है. इसमें उन्होंने बताया कि उनका बेटा प्रशांत 7 मार्च की रात को जयपुर अपनी नानी के घर जा रहा था. वह निवारू पुलिया के पास अचेत मिला, तो उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. दोनों जबड़े, नाक की हड्डी और ललाट पर फ्रैक्चर के कारण वह बोलने की हालत में नहीं था. अब उसने बताया कि उसके साथ मारपीट कर बाइक, 20 हजार रुपए और सोने के आभूषण लूट लिए गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके में एक क्षत-विक्षत भ्रूण मिलने से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई. उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने कांवटिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद भ्रूण को दफना दिया. अब इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार, वैशाली नगर थाना इलाके के खातीपुरा रोड की यह घटना है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

वैशाली नगर थाना प्रभारी शिवनारायण ने बताया कि खातीपुरा रोड निवासी विवेक गोयल की रिपोर्ट पर थाने में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि 13 मार्च की रात को उनके घर के बाहर एक भ्रूण पड़ा मिला था. इससे कॉलोनी के लोग सहम गए. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो क्षत-विक्षत भ्रूण मिला. जिसे कुत्तों ने नोंच लिया था. उनका कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद भ्रूण को दफना दिया गया है.

पढ़ें: Fetus found in Alwar: पॉलिथीन बैग में मिला छह माह का भ्रूण, सफाई कर्मी ने दी पुलिस को जानकारी

युवक पर हमला कर बाइक, नकदी लूटने का मामला दर्ज: वहीं, करधनी थाने में एक युवक के साथ लूटपाट करने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार, नांगल पुरोहितान निवासी नरेंद्र कुमार योगी ने मामला दर्ज करवाया है. इसमें उन्होंने बताया कि उनका बेटा प्रशांत 7 मार्च की रात को जयपुर अपनी नानी के घर जा रहा था. वह निवारू पुलिया के पास अचेत मिला, तो उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. दोनों जबड़े, नाक की हड्डी और ललाट पर फ्रैक्चर के कारण वह बोलने की हालत में नहीं था. अब उसने बताया कि उसके साथ मारपीट कर बाइक, 20 हजार रुपए और सोने के आभूषण लूट लिए गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.