जयपुर: राजधानी जयपुर में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में नवरात्र से ठीक एक दिन पहले माता के दरबार के बाहर कचरे में 4 से 5 महीने का भ्रूण मिला (Fetus found in garbage) है. काली माता मंदिर के पास कचरे के ढेर को उठाने के लिए नगर निगम का हूपर आया था. इस दौरान कचरा उठा रहे कर्मचारी को भ्रूण नजर आया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेते हुए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मानसरोवर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक मानसरोवर में काली माता मंदिर के पास कचरे में भ्रूण मिला है. गुरुवार को नगर निगम का हूपर (कचरा उठाने वाला वाहन) कचरा उठाने के लिए पहुंचा तो भ्रूण के बारे में जानकारी मिली. मृत भ्रूण के बारे में सूचना मिलते ही मानसरोवर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेते हुए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मामले की जांच शुरू कर दी हैं.
पुलिस के मुताबिक काली माता मंदिर के पास कचरे के ढेर को उठाने के लिए नगर निगम का हूपर आया था. इस दौरान कचरा उठा रहे कर्मचारी को भ्रूण नजर आया. जांच करने पर पता चला कि भ्रूण करीब 4 से 5 महीने का है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भ्रूण को कब्जे में ले लिया. भ्रूण के बारे में पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की तो कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर भ्रूण के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.