जयपुर. राजधानी में बच्चे के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके के एक निजी स्कूल में (Jaipur Teacher Beats Student) होमवर्क नहीं करने पर बच्चे को महिला टीचर ने इतना पीटा कि उसकी एक आंख ही फूट गई. ये घटना 2 महीने पहले की है. इस मामले में पीड़ित छात्र के परिजनों ने सोमवार को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाया है. वहीं, अब तक पीड़ित छात्र की आंख के दो ऑपरेशन किए जा चुके हैं और एक ऑपरेशन होना बाकी है.
टीचर के खिलाफ केस दर्ज: जांच अधिकारी बाबूलाल ने बताया कि दिल्ली बाईपास निवासी मोहम्मद नावेद का 8 वर्षीय बेटा मोहम्मद अली एक प्राइवेट स्कूल का छात्र है. स्कूल में पढ़ाने वाली आयशा नामक टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि परिजनों ने बताया कि 3 नवंबर को उसके पास स्कूल से फोन आया कि आपका बेटा अचानक बीमार हो गया है. इसे स्कूल से घर ले जाओ, जिस पर परिवादी अपने सारे काम छोड़कर स्कूल गया तो बेटा प्रिंसिपल के कमरे में बैठाकर रो रहा था और उसकी एक आंख सूजी थी.
होमवर्क पूरा नहीं करने की दी सजा: पुलिस ने बताया कि बच्चे के पिता से स्कूल वालों ने कहा कि वैसे ही चोट लग गई. पिता बच्चे को लेकर तुरंत अस्पताल गए, जांच में पता चला कि एक आंख के अंदर चोट लगी है. जिसका इलाज चल रहा है, लेकिन उसके बाद भी बच्चा एक आंख से पूरी तरह से देख नहीं पा रहा है. बच्चे ने अपने परिजनों को बताया कि होमवर्क पूरा नहीं करने पर टीचर आयशा काफी गुस्सा हो गई और उसकी पिटाई की.
पढ़ें: सवाल पूरा होने से पहले जवाब दिया तो शिक्षक ने तोड़ दिए दांत
छात्र ने घर से बाहर निकलना किया बंद: पीड़ित छात्र के परिजनों का कहना है कि बेटा तीसरी क्लास में है और टीचर की पिटाई के बाद इतना डरा हुआ है कि घर से बाहर निकलना तक बंद कर दिया है. आंख में इतनी गंभीर चोट है कि आंख के अंदर और बाहर 12 टांके आए हैं. दो महीने में दो सर्जरी हो चुकी है, लेकिन अभी तक आंख की रोशनी नहीं आई है. अभी बच्चे की तीसरी सर्जरी होनी है. चिकित्सकों ने फरवरी के शुरुआती सप्ताह में ऑपरेशन करने की बात कही है. डॉक्टर्स का कहना है कि रोशनी लौटेगी या नहीं, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.