जयपुर. राजधानी जयपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला डॉक्टर ने अपने साथी डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एसएमएस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस का कहना है कि महिला डॉक्टर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है. जिस डॉक्टर पर आरोप है, उससे भी पुलिस पूछताछ करेगी.
एसएमएस थानाधिकारी हरीशचंद ने बताया कि महिला डॉक्टर ने अपने साथी डॉक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाया है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उसकी ड्यूटी आरआरसी बिल्डिंग में थी. 31 जुलाई को ड्यूटी के दौरान कमरे से बाहर निकलते समय सामने से डॉक्टर नितिन पांडे आए और उन्होंने उसके साथ छेड़छाड़ की. विरोध करने पर भी वह नहीं माने और उसके साथ अश्लीलता की. इसके बाद महिला डॉक्टर के शोर मचाने पर वह भाग गए.
इसे भी पढे़ं - भरतपुरः महिला डॉक्टर से बदसलूकी के आरोप में 3 के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस ने एक को पकड़ा
सीनियर डॉक्टर्स से भी की शिकायत - महिला डॉक्टर का कहना है कि उसने इस घटना को लेकर सीनियर डॉक्टर्स से भी शिकायत की. इसके बाद सभी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही. बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर ने इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी (पूर्व) से मिलकर शिकायत दी थी. इसके बाद इस संबंध में एसएमएस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
मुकदमा दर्ज, आरोपी डॉक्टर से होगी पूछताछ - इस मामले को लेकर एसएमएस थानाधिकारी हरीशचंद सोलंकी का कहना है कि महिला डॉक्टर की शिकायत पर रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच एएसआई विजेंद्र सिंह कर रहे हैं. इस संबंध में महिला ने जिस डॉक्टर पर आरोप लगाया है, उससे भी पूछताछ की जाएगी.