ETV Bharat / state

Poisoning Case in Jaipur: अस्पताल में पिता-पुत्र बने जहरखुरानी के शिकार, आरोपी माल लूट कर फरार - जहरखुरानी का शिकार

जयपुर में पिता-पुत्र को जहरखुरानी का शिकार बना लूट का मामला सामने आया है. शिकायत दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले की शुरू कर दी है.

Poisoning Case in Jaipur
Poisoning Case in Jaipur
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 10:28 AM IST

जयपुर. राजधानी के सिंधी कैंप थाना इलाके में एक पिता-पुत्र को जहरखुरानी का शिकार बना अस्पताल परिसर में उनसे नकदी, मोबाइल व अन्य सामान लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में घाटगेट निवासी मोहम्मद हसीन ने शुक्रवार देर रात पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को परिवादी के छोटे भाई साहिल की पत्नी को डिलीवरी के लिए जनाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में बाहर से सामान लाकर देने और अन्य काम के लिए साहिल और उसके पिता अब्दुल हकीम रुके हुए थे. वहीं साहिल की मां महिला वार्ड के अंदर अपनी बहु के पास थी. रात करीब 11 बजे एक अनजान व्यक्ति साहिल और अब्दुल हकीम के पास आया और उनसे बातचीत करने लगा. इसके कुछ देर बाद उस व्यक्ति ने पिता-पुत्र को चाय पीने के लिए दी और चाय पीने के बाद दोनों बेहोश हो गए.

डिलीवरी की जानकारी देने आई मां ने दोनों को पाया बेहोश: देर रात साहिल की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया और जब खुशखबरी सुनाने के लिए साहिल की मां बाहर आई तो उसने देखा कि साहिल और उसके पिता अब्दुल हकीम दोनों बेहोश पड़े हैं. इसके बाद साहिल की मां ने पार्किंग में जाकर एक व्यक्ति से उसका फोन मांगा और साहिल के बड़े भाई मोहम्मद हसीन को फोन कर अस्पताल बुलाया.

इसे भी पढ़ें - धौलपुर में जहरखुरानी का शिकार हुए तीन युवक...रोडवेज बस स्टैंड पर अचेत अवस्था में मिले, हालत नाजुक

मां की कॉल के तुरंत बाद परिवादी अस्पताल पहुंचा और बेहोश पड़े अपने भाई और पिता को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल ले गया. हालांकि इस दौरान दोनों के मोबाइल फोन, नकदी व अन्य सामान गायब मिले. इसके बाद परिवादी ने सिंधी कैंप थाने पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जहरखुरानी कर सामान लुटने का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. ताकि आरोपी की शिनाख्त की जा सके.

जयपुर. राजधानी के सिंधी कैंप थाना इलाके में एक पिता-पुत्र को जहरखुरानी का शिकार बना अस्पताल परिसर में उनसे नकदी, मोबाइल व अन्य सामान लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में घाटगेट निवासी मोहम्मद हसीन ने शुक्रवार देर रात पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को परिवादी के छोटे भाई साहिल की पत्नी को डिलीवरी के लिए जनाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में बाहर से सामान लाकर देने और अन्य काम के लिए साहिल और उसके पिता अब्दुल हकीम रुके हुए थे. वहीं साहिल की मां महिला वार्ड के अंदर अपनी बहु के पास थी. रात करीब 11 बजे एक अनजान व्यक्ति साहिल और अब्दुल हकीम के पास आया और उनसे बातचीत करने लगा. इसके कुछ देर बाद उस व्यक्ति ने पिता-पुत्र को चाय पीने के लिए दी और चाय पीने के बाद दोनों बेहोश हो गए.

डिलीवरी की जानकारी देने आई मां ने दोनों को पाया बेहोश: देर रात साहिल की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया और जब खुशखबरी सुनाने के लिए साहिल की मां बाहर आई तो उसने देखा कि साहिल और उसके पिता अब्दुल हकीम दोनों बेहोश पड़े हैं. इसके बाद साहिल की मां ने पार्किंग में जाकर एक व्यक्ति से उसका फोन मांगा और साहिल के बड़े भाई मोहम्मद हसीन को फोन कर अस्पताल बुलाया.

इसे भी पढ़ें - धौलपुर में जहरखुरानी का शिकार हुए तीन युवक...रोडवेज बस स्टैंड पर अचेत अवस्था में मिले, हालत नाजुक

मां की कॉल के तुरंत बाद परिवादी अस्पताल पहुंचा और बेहोश पड़े अपने भाई और पिता को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल ले गया. हालांकि इस दौरान दोनों के मोबाइल फोन, नकदी व अन्य सामान गायब मिले. इसके बाद परिवादी ने सिंधी कैंप थाने पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जहरखुरानी कर सामान लुटने का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. ताकि आरोपी की शिनाख्त की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.