ETV Bharat / state

किसान बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम, किसानों ने विधायक सोलंकी के खिलाफ लगाए नारे...लगाए आरोप

राजस्थान कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को राजभवन का घेराव किया गया. इस दौरान सिविल लाइन फाटक पर चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के खिलाफ किसानों की ओर से नारेबाजी की गई. किसानों ने विधायक पर सत्ता के पावर का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.

Congress MLA Ved Prakash Solanki,  Rajasthan Congress News
किसानों ने विधायक सोलंकी के खिलाफ लगाए नारे
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 9:39 PM IST

चाकसू (जयपुर). प्रदेश कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को कृषि के काले कानूनों के खिलाफ राजभवन का घेराव किया गया. इस दौरान सरकार के ही एक विधायक के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी का नजारा देखने को मिला. जयपुर के सिविल लाइन फाटक पर आयोजित किसान बचाओ, देश बचाओ कार्यक्रम के दौरान चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के खिलाफ किसानों की ओर से नारेबाजी की गई.

किसानों ने विधायक सोलंकी के खिलाफ लगाए नारे

चाकसू क्षेत्र के किसानों ने विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के खिलाफ बैनर लहराकर और नारेबाजी कर विरोध जताया. रैली और कार्यक्रम में आए किसानों ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि विधायक सोलंकी की ओर से 57 गांवों के दुग्ध संकलनकर्ता किसानों की रोजी-रोटी छीनने का काम किया गया है. विधायक की ओर से सत्ता का दुरुपयोग कर चाकसू विधानसभा क्षेत्र की 57 दूध डेयरियों को निरस्त कर दिया है. इससे इन परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

पढ़ें- राजभवन का घेराव कार्यक्रम: किसानों के बीच बैठे मंत्री शांति धारीवाल, कहा- कुर्सी का मोह नहीं छूटता

ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीणा ने भी किसानों की समस्याओं पर समर्थन करते हुए कहा कि चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की हठधर्मिता और सत्ता के पावर का गलत दुरुपयोग कर वे मनमानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा आम किसानों और पशुपालकों को भुगतना पड़ रहा है. हाल ही में चाकसू क्षेत्र की 57 दुग्ध डेयरियों को बंद कराने के विधायक ने आदेश करवाए हैं.

दुग्ध संकलनकर्ता किसानों ने मंत्रियों को सौंपा ज्ञापन

किसान बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम के दौरान दुग्ध संकलनकर्ता किसानों ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के समक्ष अपनी पीड़ा जताई. इस दौरान किसानों ने निरस्त की गई डेयरियों को पुनः संचालित करवाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा.

चाकसू (जयपुर). प्रदेश कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को कृषि के काले कानूनों के खिलाफ राजभवन का घेराव किया गया. इस दौरान सरकार के ही एक विधायक के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी का नजारा देखने को मिला. जयपुर के सिविल लाइन फाटक पर आयोजित किसान बचाओ, देश बचाओ कार्यक्रम के दौरान चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के खिलाफ किसानों की ओर से नारेबाजी की गई.

किसानों ने विधायक सोलंकी के खिलाफ लगाए नारे

चाकसू क्षेत्र के किसानों ने विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के खिलाफ बैनर लहराकर और नारेबाजी कर विरोध जताया. रैली और कार्यक्रम में आए किसानों ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि विधायक सोलंकी की ओर से 57 गांवों के दुग्ध संकलनकर्ता किसानों की रोजी-रोटी छीनने का काम किया गया है. विधायक की ओर से सत्ता का दुरुपयोग कर चाकसू विधानसभा क्षेत्र की 57 दूध डेयरियों को निरस्त कर दिया है. इससे इन परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

पढ़ें- राजभवन का घेराव कार्यक्रम: किसानों के बीच बैठे मंत्री शांति धारीवाल, कहा- कुर्सी का मोह नहीं छूटता

ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीणा ने भी किसानों की समस्याओं पर समर्थन करते हुए कहा कि चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की हठधर्मिता और सत्ता के पावर का गलत दुरुपयोग कर वे मनमानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा आम किसानों और पशुपालकों को भुगतना पड़ रहा है. हाल ही में चाकसू क्षेत्र की 57 दुग्ध डेयरियों को बंद कराने के विधायक ने आदेश करवाए हैं.

दुग्ध संकलनकर्ता किसानों ने मंत्रियों को सौंपा ज्ञापन

किसान बचाओ देश बचाओ कार्यक्रम के दौरान दुग्ध संकलनकर्ता किसानों ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के समक्ष अपनी पीड़ा जताई. इस दौरान किसानों ने निरस्त की गई डेयरियों को पुनः संचालित करवाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.