जयपुर. शुक्रवार 16 जून से राजधानी जयपुर के सीतापुरा कन्वेंशन सेंटर में तीन दिवसीय किसान महोत्सव शुरू होने जा रहा है. इस महोत्सव में प्रदेश के करीब 50 हजार किसान सम्मिलित होंगे. इस किसान महोत्सव का सबसे पहला फायदा मिलने जा रहा है, उन 42 हजार पशुपालकों को, जिन्होंने लंपी महामारी से अपने दुधारू पशुओं को खोया था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के ऐसे 42000 पात्र पशुपालकों के खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनेफिशरी ट्रांसफर) के जरिए 176 करोड़ रुपए हस्तांतरित करेंगे.
प्रदेश में बने 15 नए जिलों समेत कुल 47 जिलों में यह आर्थिक वितरण कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री कई पशुपालकों से भी चर्चा करेंगे. जयपुर के जेइसीआरसी में होने वाले किसान महासम्मेलन में शुक्रवार को 8500 किसान वह शामिल होंगे जो इस रोग से अपने पशुओं को खो चुके हैं. किसान महासम्मेलन में पहले दिन 20000 और दूसरे और तीसरे दिन 15-15 हजार किसान शामिल होंगे. जयपुर में तीन दिवसीय किसान महासम्मेलन के बाद 23 और 24 जून को उदयपुर और 30 जून से 1 जुलाई तक जोधपुर संभाग में किसान महोत्सव आयोजित होगा.
पढ़ें : सीएम अशोक गहलोत ने ERCP के लिए पीएम मोदी को बताया जिम्मेदार, केंद्र से की जातिगत जनगणना की मांग
स्मार्ट फार्म होंगे विशेष आकर्षण का केंद्र : जयपुर में 3 दिन चलने वाले किसान महासम्मेलन में 5000 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित स्मार्ट फार्म विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे. जिनमें कृषि, बागवानी, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन व कृषि विपणन की विश्व स्तरीय तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा. इस महासम्मेलन में मिनी स्प्रिंकलर, स्प्रिंकलर, ड्रिप इरिगेशन और सोलर पंप से सिंचाई की विभिन्न वैज्ञानिक तकनीकों का भी प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा. वहीं, इसमें उन्नत नस्ल के भारतीय के साथ ही विदेशी पशु जिनमें सोवियत चिंचिला एवं वाइट जायंट नस्ल के खरगोश, जापानी कवेल नस्ल के मुर्गे, लार्ज व्हाइट यॉर्कशायर कर नस्ल के कुत्ते और भारत के साहिवाल, थारपारकर, राठी, गिर नस्ल के गोवंश के साथ ही जमुनापारी व सोजत नस्ल के बकरे-बकरियां प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेंगे.
इस महोत्सव में 200 से ज्यादा ऐसी स्टोल लगाई गई है, जिसमें किसानों को उर्वरक और उन्नत बीजों की जानकारी दी जाएगी. वहीं, खेती किसानी को सुलभ बनाने और समय की बचत के लिए रोटावेटर, कल्टीवेटर, ट्रैक्टर, रिज बेड प्लांटर और बैकहो लोडर जैसे उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा तो वहीं कृषि ड्रोन, मिनी टिलर, सुपर सीडर, लेजर लैंड लेवलर प्रेशर जैसे अनेक अत्याधुनिक मशीनरी भी किसानों के लिए प्रदर्शित की जाएगी.