बस्सी (जयपुर). प्रदेश भर में गेहूं, चना और सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है. जहां सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि राजस्थान के सभी केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर खरीद 29 जून तक जारी रहेगी. ऐसे में इस बार किसानों को फसलों का अच्छा भाव मिल रहा है.
वहीं इस बार खरीद केंद्रों पर सरसों और चने की खरीद बहुत कम हुई है. किसानों को समर्थन मूल्य से ज्यादा भाव मंडी में मिल रहा है, इसलिए किसान सरसों को खरीद केंद्रों पर नहीं बेच रहे हैं.
राजधानी के निकट बस्सी उपखंड के किसानों ने बताया कि हमें अच्छे दाम मिल रहे हैं. वहीं फसल मंडी में फसल बिक्रि के दौरान कोरोना गाइडलाइन पूरी तरह पाना की जा रही है. जिससे सभी किसान कोरोना से बचे और अपनी फसल को सही कीमत पर बेच सकें.