ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly: ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बादी पर जवाब देगी सरकार, असम के राज्यपाल बनने पर कटारिया होंगे सम्मानित

author img

By

Published : Mar 20, 2023, 9:31 AM IST

गहलोत सरकार का बजट पास हो चुका है और अब कानून बनाने की बारी है. आज विधानसभा सत्र में ओलावृष्टि से बर्बाद हुई किसानों की फसलों को लेकर भी सरकार सदन में जवाब देगी तो वहीं असम के राज्यपाल बनने पर गुलाबचंद कटारिया का सम्मान भी किया जाएगा.

Rajasthan Assembly
Rajasthan Assembly

जयपुर. गहलोत सरकार के वर्तमान शासन काल का अंतिम बजट पास हो चुका है और अब बारी है उन कानूनों की जो विधेयकों के रूप में विधानसभा में पारित होंगे. इसके साथ ही आज बीते कुछ दिनों से हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हो रहे नुकसान को लेकर भी सरकार सदन में अपना जवाब पेश करेगी. इसमें गिरदावरी और किसानों के नुकसान के आकलन को लेकर जवाब होगा.

आज विधानसभा में सरकार के मंत्री चिकित्सा, शिक्षा, कृषि ,जल संसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सहकारिता ,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपनिवेशन, उद्योग, परिवहन, जनजाति क्षेत्रीय विकास, उर्जा, तकनीकी शिक्षा, आबकारी, पशुपालन, भूजल सिंचित क्षेत्र विकास, देवस्थान विभागों से जुड़े प्रश्नों के जवाब दिए जाएंगे तो वहीं निर्दलीय विधायक महादेव खंडेला की ओर से सीकर डेयरी पलसाना में की गई वित्तीय अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए गोपालन मंत्री का ध्यानाकर्षण और भाजपा विधायक धर्मपाल चौधरी की ओर से मुंडावर विधानसभा क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण के लिए विशेष पैकेज प्रदान करने के लिए सार्वजनिक निर्माण मंत्री का ध्यानाकर्षण किया जाएगा.

पढ़ें. Rajasthan Assembly: 30 मार्च से शुरू होगी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, बोले गहलोत-लोगों को कंफ्यूज कर रहे हैं राठौड़

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के बाद सतीश पूनिया आमेर में खोरा श्यामदास मुख्य बस स्टैंड के ऊपर जा रही हाईटेंशन लाइन को हटाए जाने के संबंध में याचिका रखेंगे. भाजपा विधायक सूर्यकांता व्यास सूरसागर में भट्टी की बावड़ी के नजदीक जैसल नगर में सड़क निर्माण किए जाने के संबंध में और रामनारायण मीणा कृषि उपज मंडी खतौली को आवंटित भूमि का आधारभूत संरचनाएं विकसित की जाकर मंडी का सुचारू रूप से संचालन किए जाने और राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंबुलिया रावतान में पांच नवीन कक्ष निर्माण करवाए जाने के संबंध में याचिका रखेंगे. इसके बाद सदन में जो विधायी कार्य होंगे उसमें 3 विधेयकों पर चर्चा होगी जिसमें बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय जयपुर विधेयक 2023, राजस्थान सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम
(स्थापना और प्रवर्तन का सुकरीकरण) (संशोधन) विधेयक 2023 और राजस्थान नगरपालिका संशोधन विधेयक 2023 होगा.

पढ़ें. विधानसभा में उठा पुजारी प्रोटेक्शन बिल का मुद्दा, विपक्ष ने कहा- मस्जिद और कब्रिस्तान के लिए वक्फ बोर्ड तो मंदिरों के लिए क्यों नहीं

असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया का होगा सम्मान, कांग्रेस विधायक अमीन खान भी होंगे सम्मानित
असम के राज्यपाल बनने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया का आज विधानसभा में सम्मान और अभिनंदन होगा. असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे और अब वह असम के राज्यपाल बन चुके हैं. अब जब वह प्रदेश में आ रहे हैं तो राजस्थान विधानसभा में उनका अभिनंदन और सम्मान कार्यक्रम भी होगा. वहीं राजस्थान विधानसभा में आज साल 2022 के लिए कांग्रेस के विधायक अमीन खान को और साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ विधायक के तौर पर भाजपा विधायक अनिता भदेल को सम्मानित किया जाएगा. वहीं राजस्थान विधानसभा में आज राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) कि कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें प्रभावी एवं सार्थक लोकतंत्र को बढ़ावा देने में विधान मंडल की भूमिका पर सेमिनार होगा और विधायकों के जीवन परिचय का सॉफ्टवेयर "हमारा विधायक" का लोकार्पण भी किया जाएगा.

विधायकों को गहलोत देंगे मिलेट्स लंच
साल 2030 को यूनाइटेड नेशंस ने मिलेट्स इयर घोषित किया है. भारत की पहल पर दुनिया भर में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए और लोगों की सेहत को सुधारने के मकसद से यह कवायद की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सिलसिले में आग्रह किया था, जिसके बाद दुनिया भर में इस वर्ष कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. शीतकालीन सत्र के समापन पर संसद में भी मिलेट्स लंच का आयोजन किया गया था. प्रदेश में इसी सिलसिले में बीते कुछ दिनों से कार्यक्रमों का दौर जारी है.

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सोमवार को राजस्थान विधानसभा में सभी विधायकों को लंच दिया जाएगा. भोजन के इस कार्यक्रम में मिलेट्स यानी मोटा अनाज परोसा जाएगा. विशेष तौर पर बाजरा, जौ-ज्वार और रागी से बने भोजन का स्वाद प्रदेश के विधायक लेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बीते दिनों जयपुर की दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र पर आयोजित मिलेट्स प्रोग्राम में मोटे अनाज को प्राथमिकता पर लिए जाने पर जोर दिया था. उन्होंने पोषण से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में भी मिलेट्स को शामिल करने की बात कही थी. प्रदेश में इस साल मोटे अनाज के इस्तेमाल की जागरुकता को लेकर भी कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं.

जयपुर. गहलोत सरकार के वर्तमान शासन काल का अंतिम बजट पास हो चुका है और अब बारी है उन कानूनों की जो विधेयकों के रूप में विधानसभा में पारित होंगे. इसके साथ ही आज बीते कुछ दिनों से हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हो रहे नुकसान को लेकर भी सरकार सदन में अपना जवाब पेश करेगी. इसमें गिरदावरी और किसानों के नुकसान के आकलन को लेकर जवाब होगा.

आज विधानसभा में सरकार के मंत्री चिकित्सा, शिक्षा, कृषि ,जल संसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सहकारिता ,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपनिवेशन, उद्योग, परिवहन, जनजाति क्षेत्रीय विकास, उर्जा, तकनीकी शिक्षा, आबकारी, पशुपालन, भूजल सिंचित क्षेत्र विकास, देवस्थान विभागों से जुड़े प्रश्नों के जवाब दिए जाएंगे तो वहीं निर्दलीय विधायक महादेव खंडेला की ओर से सीकर डेयरी पलसाना में की गई वित्तीय अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए गोपालन मंत्री का ध्यानाकर्षण और भाजपा विधायक धर्मपाल चौधरी की ओर से मुंडावर विधानसभा क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण के लिए विशेष पैकेज प्रदान करने के लिए सार्वजनिक निर्माण मंत्री का ध्यानाकर्षण किया जाएगा.

पढ़ें. Rajasthan Assembly: 30 मार्च से शुरू होगी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, बोले गहलोत-लोगों को कंफ्यूज कर रहे हैं राठौड़

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के बाद सतीश पूनिया आमेर में खोरा श्यामदास मुख्य बस स्टैंड के ऊपर जा रही हाईटेंशन लाइन को हटाए जाने के संबंध में याचिका रखेंगे. भाजपा विधायक सूर्यकांता व्यास सूरसागर में भट्टी की बावड़ी के नजदीक जैसल नगर में सड़क निर्माण किए जाने के संबंध में और रामनारायण मीणा कृषि उपज मंडी खतौली को आवंटित भूमि का आधारभूत संरचनाएं विकसित की जाकर मंडी का सुचारू रूप से संचालन किए जाने और राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंबुलिया रावतान में पांच नवीन कक्ष निर्माण करवाए जाने के संबंध में याचिका रखेंगे. इसके बाद सदन में जो विधायी कार्य होंगे उसमें 3 विधेयकों पर चर्चा होगी जिसमें बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय जयपुर विधेयक 2023, राजस्थान सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम
(स्थापना और प्रवर्तन का सुकरीकरण) (संशोधन) विधेयक 2023 और राजस्थान नगरपालिका संशोधन विधेयक 2023 होगा.

पढ़ें. विधानसभा में उठा पुजारी प्रोटेक्शन बिल का मुद्दा, विपक्ष ने कहा- मस्जिद और कब्रिस्तान के लिए वक्फ बोर्ड तो मंदिरों के लिए क्यों नहीं

असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया का होगा सम्मान, कांग्रेस विधायक अमीन खान भी होंगे सम्मानित
असम के राज्यपाल बनने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया का आज विधानसभा में सम्मान और अभिनंदन होगा. असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे और अब वह असम के राज्यपाल बन चुके हैं. अब जब वह प्रदेश में आ रहे हैं तो राजस्थान विधानसभा में उनका अभिनंदन और सम्मान कार्यक्रम भी होगा. वहीं राजस्थान विधानसभा में आज साल 2022 के लिए कांग्रेस के विधायक अमीन खान को और साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ विधायक के तौर पर भाजपा विधायक अनिता भदेल को सम्मानित किया जाएगा. वहीं राजस्थान विधानसभा में आज राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) कि कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें प्रभावी एवं सार्थक लोकतंत्र को बढ़ावा देने में विधान मंडल की भूमिका पर सेमिनार होगा और विधायकों के जीवन परिचय का सॉफ्टवेयर "हमारा विधायक" का लोकार्पण भी किया जाएगा.

विधायकों को गहलोत देंगे मिलेट्स लंच
साल 2030 को यूनाइटेड नेशंस ने मिलेट्स इयर घोषित किया है. भारत की पहल पर दुनिया भर में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए और लोगों की सेहत को सुधारने के मकसद से यह कवायद की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सिलसिले में आग्रह किया था, जिसके बाद दुनिया भर में इस वर्ष कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. शीतकालीन सत्र के समापन पर संसद में भी मिलेट्स लंच का आयोजन किया गया था. प्रदेश में इसी सिलसिले में बीते कुछ दिनों से कार्यक्रमों का दौर जारी है.

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सोमवार को राजस्थान विधानसभा में सभी विधायकों को लंच दिया जाएगा. भोजन के इस कार्यक्रम में मिलेट्स यानी मोटा अनाज परोसा जाएगा. विशेष तौर पर बाजरा, जौ-ज्वार और रागी से बने भोजन का स्वाद प्रदेश के विधायक लेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बीते दिनों जयपुर की दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र पर आयोजित मिलेट्स प्रोग्राम में मोटे अनाज को प्राथमिकता पर लिए जाने पर जोर दिया था. उन्होंने पोषण से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में भी मिलेट्स को शामिल करने की बात कही थी. प्रदेश में इस साल मोटे अनाज के इस्तेमाल की जागरुकता को लेकर भी कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.