ETV Bharat / state

जयपुर: रेनवाल में मामूली सी बात को लेकर परिवार में मारपीट, 5 से अधिक लोग घायल - रेनवाल न्यूज

जयपुर के रेनवाल में मामूली सी बात को लेकर एक ही परिवार को दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान पांच से अधिक लोग घायल हो गए.

Renwal news  jaipur news  Family fight  minor issue  crime news  क्राइम न्यूज  मारपीट  रेनवाल न्यूज  मारपीट
5 से अधिक लोग घायल
author img

By

Published : May 17, 2021, 9:01 PM IST

रेनवाल (जयपुर). रेनवाल कस्बे में वार्ड नंबर- 2 के कांकड़ वाली ढाणी में बबूल की पातड़ी तोड़ने की मामूली बात को लेकर एक ही परिवार के दाे पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ. आपसी लड़ाई में दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए. घायलों में तीन को जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया है.

थाना प्रभारी कैलाश चंद मीणा ने बताया, कांकड़ वाली ढाणी में एक ही परिवार के दो पक्षों की आपस में हुई मारपीट में आठ लोग घायल हुए हैं. घायलों में दोनों पक्षों के चार-चार लोग शामिल हैं. एक पक्ष के तीन घायल राकेश कुमावत, अक्षय और नेहा को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया है. जबकि मंजू देवी तथा दूसरे पक्ष के मदनलाल, प्रीतम, संतोष और रामप्यारी का रेनवाल सीएचसी में इलाज किया गया.

यह भी पढ़ें: बपौती घर के लिए लड़ पड़े मामा और भांजी का परिवार, वीडियो वायरल

दोनों पक्षों ने मारपीट का मामला दर्ज करा दिया है. मारपीट के बाद घायलों को रेनवाल सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक उनके इलाज में जुट गए. इसी दौरान वहां भी आपस में मारपीट करने लगे. इस पर पुलिस ने विजय और लालचंद कुमावत को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर का आतंक...लग्जरी गाड़ी से कई लोगों को कुचलने का प्रयास, Video Viral

बता दें, मालीराम कुमावत के तीन पुत्र हैं, जो सामलाती मकान में रहते हैं. मकान के पास परिवार खेत भी है. भाईयों का आपसी बंटवारा नहीं होने से आपस में विवाद चला आ रहा है. एक पक्ष का परिवार खेत में बबूल के पेड़ की पातड़ी तोड़ रहे थे. दूसरे पक्ष के मना करने पर आपसी कहासूनी के बाद आपस में लाठियां चलने लगी.

रेनवाल (जयपुर). रेनवाल कस्बे में वार्ड नंबर- 2 के कांकड़ वाली ढाणी में बबूल की पातड़ी तोड़ने की मामूली बात को लेकर एक ही परिवार के दाे पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ. आपसी लड़ाई में दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए. घायलों में तीन को जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया है.

थाना प्रभारी कैलाश चंद मीणा ने बताया, कांकड़ वाली ढाणी में एक ही परिवार के दो पक्षों की आपस में हुई मारपीट में आठ लोग घायल हुए हैं. घायलों में दोनों पक्षों के चार-चार लोग शामिल हैं. एक पक्ष के तीन घायल राकेश कुमावत, अक्षय और नेहा को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया है. जबकि मंजू देवी तथा दूसरे पक्ष के मदनलाल, प्रीतम, संतोष और रामप्यारी का रेनवाल सीएचसी में इलाज किया गया.

यह भी पढ़ें: बपौती घर के लिए लड़ पड़े मामा और भांजी का परिवार, वीडियो वायरल

दोनों पक्षों ने मारपीट का मामला दर्ज करा दिया है. मारपीट के बाद घायलों को रेनवाल सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक उनके इलाज में जुट गए. इसी दौरान वहां भी आपस में मारपीट करने लगे. इस पर पुलिस ने विजय और लालचंद कुमावत को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर का आतंक...लग्जरी गाड़ी से कई लोगों को कुचलने का प्रयास, Video Viral

बता दें, मालीराम कुमावत के तीन पुत्र हैं, जो सामलाती मकान में रहते हैं. मकान के पास परिवार खेत भी है. भाईयों का आपसी बंटवारा नहीं होने से आपस में विवाद चला आ रहा है. एक पक्ष का परिवार खेत में बबूल के पेड़ की पातड़ी तोड़ रहे थे. दूसरे पक्ष के मना करने पर आपसी कहासूनी के बाद आपस में लाठियां चलने लगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.