ETV Bharat / state

फर्जी पुलिसकर्मी बन किया था लूट का प्रयास, पकड़ा गया दगाबाज

जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए 13 सितंबर को फर्जी पुलिसकर्मी बन लूट का प्रयास करने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. इस शख्स ने एक घर में घुस महिला के साथ लूट की कोशिश की थी ( Jaipur loot bid case).

Jaipur loot bid case
फर्जी पुलिस बन किया था लूट का प्रयास
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 2:13 PM IST

जयपुर. प्रकरण में पुलिस ने शिकायतकर्ता के पति के दोस्त को गिरफ्तार किया है. दोस्त ने ही दगा करते हुए लूट की पूरी प्लानिंग की थी और बदमाशों को वारदात के लिए अपने व्यापारी दोस्त का घर बताया था ( Jaipur loot bid case). इस पूरे प्रकरण में पुलिस अब तक 9 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है. फिलहाल पुलिस प्रकरण में लिप्त अन्य बदमाशों की जानकारी जुटा रही है.

डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया गिरफ्तार आरोपी राहुल जांगिड़ मालाखेड़ा जिला अलवर हाल लूनियावास मीणा पालड़ी का रहने वाला है. परिवादिया का पति भंवर सिंह और राहुल दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. इस वजह से राहुल का परिवादी के घर आना जाना है. राहुल ने ही पूरी प्लानिंग के तहत वारदात में शामिल खो-खो के गोल्ड मेडलिस्ट संजय मीणा को परीवादी के घर की रेकी करवाई.

पढ़ें-आर्थिक तंगी मिटाने के लिए फर्जी पुलिसकर्मी बन कर रहे लूट, इन महिलाओं को करता था टारगेट

राहुल ने ही संजय को बताया की महिला का पति कब काम पर जाता है और कब उसके बच्चे स्कूल जाते हैं और कब वो घर पर अकेली रहती है. रेकी करने के बाद ही राहुल ने अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी.

जयपुर. प्रकरण में पुलिस ने शिकायतकर्ता के पति के दोस्त को गिरफ्तार किया है. दोस्त ने ही दगा करते हुए लूट की पूरी प्लानिंग की थी और बदमाशों को वारदात के लिए अपने व्यापारी दोस्त का घर बताया था ( Jaipur loot bid case). इस पूरे प्रकरण में पुलिस अब तक 9 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है. फिलहाल पुलिस प्रकरण में लिप्त अन्य बदमाशों की जानकारी जुटा रही है.

डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया गिरफ्तार आरोपी राहुल जांगिड़ मालाखेड़ा जिला अलवर हाल लूनियावास मीणा पालड़ी का रहने वाला है. परिवादिया का पति भंवर सिंह और राहुल दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. इस वजह से राहुल का परिवादी के घर आना जाना है. राहुल ने ही पूरी प्लानिंग के तहत वारदात में शामिल खो-खो के गोल्ड मेडलिस्ट संजय मीणा को परीवादी के घर की रेकी करवाई.

पढ़ें-आर्थिक तंगी मिटाने के लिए फर्जी पुलिसकर्मी बन कर रहे लूट, इन महिलाओं को करता था टारगेट

राहुल ने ही संजय को बताया की महिला का पति कब काम पर जाता है और कब उसके बच्चे स्कूल जाते हैं और कब वो घर पर अकेली रहती है. रेकी करने के बाद ही राहुल ने अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.