जयपुर. प्रकरण में पुलिस ने शिकायतकर्ता के पति के दोस्त को गिरफ्तार किया है. दोस्त ने ही दगा करते हुए लूट की पूरी प्लानिंग की थी और बदमाशों को वारदात के लिए अपने व्यापारी दोस्त का घर बताया था ( Jaipur loot bid case). इस पूरे प्रकरण में पुलिस अब तक 9 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है. फिलहाल पुलिस प्रकरण में लिप्त अन्य बदमाशों की जानकारी जुटा रही है.
डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया गिरफ्तार आरोपी राहुल जांगिड़ मालाखेड़ा जिला अलवर हाल लूनियावास मीणा पालड़ी का रहने वाला है. परिवादिया का पति भंवर सिंह और राहुल दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. इस वजह से राहुल का परिवादी के घर आना जाना है. राहुल ने ही पूरी प्लानिंग के तहत वारदात में शामिल खो-खो के गोल्ड मेडलिस्ट संजय मीणा को परीवादी के घर की रेकी करवाई.
पढ़ें-आर्थिक तंगी मिटाने के लिए फर्जी पुलिसकर्मी बन कर रहे लूट, इन महिलाओं को करता था टारगेट
राहुल ने ही संजय को बताया की महिला का पति कब काम पर जाता है और कब उसके बच्चे स्कूल जाते हैं और कब वो घर पर अकेली रहती है. रेकी करने के बाद ही राहुल ने अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी.