शाहपुरा (जयपुर). त्योहारी सीजन को देखते हुए मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं. त्योहारों में मिठाइयों की मांग को देखते हुए मिलावटखोर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने में जुटे हैं. मिलावटी मिठाइयों की बिक्री रोकने के लिए शाहपुरा पुलिस ने मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने शाहपुरा थाना इलाके के भाबरू गांव में छापा मारकर मिलावटी मावा बनाने के कारखाने से भारी मात्रा में नकली मावा और सामग्री जब्त की है. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. जबकि एक आरोपी फरार हो गया.
थाना प्रभारी दीपक खंडेलवाल ने बताया कि जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर मिलावटखोरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना इलाके के ग्राम भाबरू में नकली मावा बनाने का गोरखधंधा चल रहा है. इस पर एएसपी रामकुंवार कस्वां और डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया के निर्देश पर थाना पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने भाबरू गांव स्थित आचार्य मोहल्ला में छापा मारा. इस दौरान बानसूर निवासी विशम्भर दयाल और रामसिंह आचार्य नकली मावा बनाते मिले, जिस पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें- Weather Alert: राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का अलर्ट
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे शाहपुरा निवासी अमरचंद सैनी के कहने पर नकली मावा तैयार करते हैं और सामग्री भी उसी के गोदाम से खरीदते हैं. इस पर पुलिस और खाद्य सुरक्षा टीम ने शाहपुरा के वार्ड संख्या 17 स्थित अमरचंद सैनी के गोदाम पर छापा मारा. इस दौरान अमरचंद सैनी मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने मौके से 10 कट्टे मिल्क पाउडर, 2 कट्टे सूजी, 40 पैकेट कलाकंद, 10 लीटर रिफाइंड तेल, 10 किलो ग्लूकोज, 5 किलो टार्टरिक, 25 किलो चीनी, 225 पैकेट स्वीट केक, 40 पैकेट बिना लेवल के स्वीट केक और सोहन पापड़ी के 58 पैकेट जब्त किए हैं. आरोपियों के मुताबिक मैदा, वनस्पति तेल, टार्टरिक और मिल्क पाऊडर का उपयोग कर नकली मावा तैयार किया जाता है, जिसे नकली मावे को त्यौहारी सीजन में मिष्ठान भंडारों पर सप्लाई करते है. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और फरार आरोपी की तलाश कर रही है.