ETV Bharat / state

RTE के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए निकाली लॉटरी... विद्यार्थियों ने 2673 स्कूलों को नकारा - जयपुर

जयपुर में निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए लॉटरी निकाली गई. लॉटरी में 33 हजार निजी स्कूलों में से विद्यार्थियों ने 31 हजार 519 निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन किया. प्रवेश 8 अप्रैल से शुरू होंगे.

RTE के तहत निकली लॉटरी
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 5:01 PM IST


जयपुर. जिले में बुधवार को निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए शिक्षा संकूल में लॉटरी निकाली गई. लॉटरी में लॉटरी में 2673 निजी स्कूल ऐसे है जिन पर एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.वहीं 50 हजार अभिभावक पोर्टल पर तो गए, लेकिन उन्होंने किसी भी स्कूल के लिए आवेदन नहीं किया.

लॉटरी शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निकाली गई थी. प्रदेश के 33 हजार निजी स्कूलों में से विद्यार्थियों ने 31 हजार 519 निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन किया. इस बीच करीबन 19 लाख आवेदन प्राप्त हुए है. लॉटरी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है अब विद्यार्थियों को 4 अप्रैल तक स्कूल में रिपोर्ट करनी होगी. साथ ही 8 अप्रैल से प्रवेश शुरू हो जाएंगे.

आरटीई के तहत अपने बच्चों का प्रवेश प्रदेश के बड़े निजी स्कूलों में करवाने को लेकर अब अभिभावकों का रुझान ज्यादा बढ़ता जा रहा है. पिछली बार की अपेक्षा इस बार 2 लाख से ज्यादा आवेदन आए है. समसा आयुक्त प्रदीप बोरड ने बटन दबाकर आनलाइन लॉटरी निकाली. अब अभिभावक वेब पोर्टल पर वरीयता सूची पर क्लिक कर अपने बच्चों का नाम देख सकते है.

RTE के तहत निकली लॉटरी

एक विद्यार्थी अधिकतम 15 स्कूलों में एडमिशन की च्वॉइस भर सकता था. इस कारण 3,68,772 विद्यार्थीयों ने इस बार 19,46,547 चॉइस भरी है.

33 थर्ड जेंडर विद्यार्थी भी है शामिल
आरटीई में 33 विद्यार्थी थर्ड जेंडर में शामिल है. वहीं आरटीई के जरिए प्रवेश के लिए सबसे ज्यादा ओबीसी वर्ग के अभिभावकों ने 888186 आवेदन किए. जबकि सामान्य वर्ग 473988, एसबीसी 25, 697,एससी 330186,एसटी 63894 आवेदन आए. इसके साथ साथ 3252 अनाथ बच्चों के लिए भी आवेदन आए. वहीं कैंसर एचआईवी प्रभावित 3214,विधवा ने 6674, निशक्तजन श्रेणी के 2692 आवेदन प्राप्त हुए.


जयपुर. जिले में बुधवार को निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए शिक्षा संकूल में लॉटरी निकाली गई. लॉटरी में लॉटरी में 2673 निजी स्कूल ऐसे है जिन पर एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.वहीं 50 हजार अभिभावक पोर्टल पर तो गए, लेकिन उन्होंने किसी भी स्कूल के लिए आवेदन नहीं किया.

लॉटरी शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निकाली गई थी. प्रदेश के 33 हजार निजी स्कूलों में से विद्यार्थियों ने 31 हजार 519 निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन किया. इस बीच करीबन 19 लाख आवेदन प्राप्त हुए है. लॉटरी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है अब विद्यार्थियों को 4 अप्रैल तक स्कूल में रिपोर्ट करनी होगी. साथ ही 8 अप्रैल से प्रवेश शुरू हो जाएंगे.

आरटीई के तहत अपने बच्चों का प्रवेश प्रदेश के बड़े निजी स्कूलों में करवाने को लेकर अब अभिभावकों का रुझान ज्यादा बढ़ता जा रहा है. पिछली बार की अपेक्षा इस बार 2 लाख से ज्यादा आवेदन आए है. समसा आयुक्त प्रदीप बोरड ने बटन दबाकर आनलाइन लॉटरी निकाली. अब अभिभावक वेब पोर्टल पर वरीयता सूची पर क्लिक कर अपने बच्चों का नाम देख सकते है.

RTE के तहत निकली लॉटरी

एक विद्यार्थी अधिकतम 15 स्कूलों में एडमिशन की च्वॉइस भर सकता था. इस कारण 3,68,772 विद्यार्थीयों ने इस बार 19,46,547 चॉइस भरी है.

33 थर्ड जेंडर विद्यार्थी भी है शामिल
आरटीई में 33 विद्यार्थी थर्ड जेंडर में शामिल है. वहीं आरटीई के जरिए प्रवेश के लिए सबसे ज्यादा ओबीसी वर्ग के अभिभावकों ने 888186 आवेदन किए. जबकि सामान्य वर्ग 473988, एसबीसी 25, 697,एससी 330186,एसटी 63894 आवेदन आए. इसके साथ साथ 3252 अनाथ बच्चों के लिए भी आवेदन आए. वहीं कैंसर एचआईवी प्रभावित 3214,विधवा ने 6674, निशक्तजन श्रेणी के 2692 आवेदन प्राप्त हुए.

Intro:जयपुर- शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए बुधवार को शिक्षा संकुल में लॉटरी निकाली गई। लॉटरी में 2673 निजी स्कूल ऐसे है जिनपर एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। वहीं 50 हजार अभिभावक पोर्टल पर तो गए, लेकिन उन्होने किसी भी स्कूल के लिए आवेदन नहीं किया.

प्रदेश के 33 हजार निजी स्कूलों में से विद्यार्थियों ने 31 हजार 519 निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन किया जिसमें से 3 लाख 98 हजार स्टूडेंट्स ने 19 लाख 46 हजार आवेदन किए। आरटीई के तहत प्रत्येक स्कूल में 25 फीसदी सीटे रिजर्व होती है। शिक्षा संकुल में निकली लॉटरी के बाद अब विद्यार्थियों को 4 अप्रैल तक स्कूल में रिपोर्ट करनी होगी और 8 अप्रैल से प्रवेश शुरू होंगे।


Body:आरटीई के तहत अपने बच्चों का प्रवेश प्रदेश के बड़े निजी स्कूलों में करवाने को लेकर अब अभिभावकों का रुझान ज्यादा बढ़ता जा रहा है। पिछली बार की अपेक्षा इस बार 2 लाख से ज्यादा आवेदन आए है। समसा आयुक्त प्रदीप बोरड ने बटन दबाकर आनलाइन लॉटरी निकाली। अब अभिभावक वेब पोर्टल पर वरीयता सूची पर क्लिक कर अपने बच्चों का नाम देख सकते है। आयुक्त प्रदीप बोरड का कहना है कि आरटीई के तहत बच्चों के प्रवेश के लिए लॉटरी निकाल दी है और अब पूरी प्रक्रिया को लेकर निगरानी की जा रही है। इसमें वरीयता सूची के आधार पर ही स्कूलों में चयन होगा।

एक विद्यार्थी अधिकतम 15 स्कूलों में एडमिशन की च्वॉइस भर सकता था। इस कारण 3,68,772 विद्यार्थीयों ने इस बार 19,46,547 चॉइस भरी है।

33 थर्ड जेंडर विद्यार्थी भी है शामिल
आरटीई में 33 विद्यार्थी थर्ड जेंडर में शामिल है। वही आरटीई के जरिए प्रवेश के लिए सबसे ज्यादा ओबीसी वर्ग के अभिभावकों ने 888186 आवेदन किए। जबकि सामान्य वर्ग 473988, एसबीसी 25, 697,एससी 330186,एसटी 63894 आवेदन आए। इसके साथ साथ 3252 अनाथ बच्चों के लिए भी आवेदन आए। वहीं कैंसर एचआईवी प्रभावित 3214,विधवा ने 6674, निशक्तजन श्रेणी के 2692 आवेदन प्राप्त हुए।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.