ETV Bharat / state

मकराना-फुलेरा-मकराना स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार - मकराना-फुलेरा-मकराना रेलसेवा

जयपुर में यार्ड मॉडलिंग के कारण ट्रेनों का संचालन बंद होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा हेतु मकराना-फुलेरा-मकराना स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में तीन ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है.

Makrana Phulera Makrana Railways, जयपुर न्यूज
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 5:09 AM IST

जयपुर. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने मकराना- फुलेरा-मकराना स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया है. जयपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द चल रही है. ऐसे में स्पेशल रेलसेवा के संचालन अवधि में विस्तार होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 04803/ 04804 मकराना- फुलेरा- मकराना स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में मकराना से 23 अगस्त से 25 अगस्त और फुलेरा से 24 अगस्त से 28 अगस्त तक विस्तार किया जा रहा है. वहीं इस रेल सेवा का संचालन होने के कारण गाड़ी संख्या 04802/ 04801 मकराना- परबतसर -मकराना स्पेशल रेलसेवा मकराना से 23 अगस्त से 25 अगस्त और परबतसर से 24 अगस्त से 26 अगस्त तक रद्द रहेगी.

मकराना-फुलेरा-मकराना स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार

यह भी पढ़े: भारत सहित पूरी दुनिया में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम

बता दें कि रेलवे प्रशासन ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रद्द की गई रेल सेवाओं को रि-स्टोर किया है. रेल सेवाओं के रि-स्टोर होने से यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा. वहीं गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर- अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 25 अगस्त से इस रेलसेवा को कोटा-अजमेर के मध्य 27 अगस्त तक आंशिक रद्द किया गया था. गाड़ी संख्या 12182 अजमेर -जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 26 अगस्त से रि-स्टोर की जा रही है. यह रेल सेवा 28 अगस्त तक आंशिक रद्द की गई थी. रेल सेवा अपने निर्धारित समय अनुसार ही संचालित की जाएगी.

जयपुर. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने मकराना- फुलेरा-मकराना स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया है. जयपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द चल रही है. ऐसे में स्पेशल रेलसेवा के संचालन अवधि में विस्तार होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 04803/ 04804 मकराना- फुलेरा- मकराना स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में मकराना से 23 अगस्त से 25 अगस्त और फुलेरा से 24 अगस्त से 28 अगस्त तक विस्तार किया जा रहा है. वहीं इस रेल सेवा का संचालन होने के कारण गाड़ी संख्या 04802/ 04801 मकराना- परबतसर -मकराना स्पेशल रेलसेवा मकराना से 23 अगस्त से 25 अगस्त और परबतसर से 24 अगस्त से 26 अगस्त तक रद्द रहेगी.

मकराना-फुलेरा-मकराना स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार

यह भी पढ़े: भारत सहित पूरी दुनिया में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम

बता दें कि रेलवे प्रशासन ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रद्द की गई रेल सेवाओं को रि-स्टोर किया है. रेल सेवाओं के रि-स्टोर होने से यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा. वहीं गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर- अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 25 अगस्त से इस रेलसेवा को कोटा-अजमेर के मध्य 27 अगस्त तक आंशिक रद्द किया गया था. गाड़ी संख्या 12182 अजमेर -जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 26 अगस्त से रि-स्टोर की जा रही है. यह रेल सेवा 28 अगस्त तक आंशिक रद्द की गई थी. रेल सेवा अपने निर्धारित समय अनुसार ही संचालित की जाएगी.

Intro:जयपुर
एंकर- यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने मकराना- फुलेरा-मकराना स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया है। जयपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द चल रही है। ऐसे में स्पेशल रेलसेवा के संचालन अवधि में विस्तार होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी।


Body:उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 04803/ 04804 मकराना- फुलेरा- मकराना स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में मकराना से 23 अगस्त से 25 अगस्त और फुलेरा से 24 अगस्त से 28 अगस्त तक विस्तार किया जा रहा है। वही इस रेलसेवा का संचालन होने के कारण गाड़ी संख्या 04802/ 04801 मकराना- परबतसर -मकराना स्पेशल रेलसेवा मकराना से 23 अगस्त से 25 अगस्त और परबतसर से 24 अगस्त से 26 अगस्त तक रद्द रहेगी।

वहीं रेलवे प्रशासन ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रद्द की गई रेल सेवाओं को रि-स्टोर किया है। रेल सेवाओं के रि-स्टोर होने से भी यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर- अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 25 अगस्त से इस रेलसेवा को कोटा-अजमेर के मध्य 27 अगस्त तक आंशिक रद्द किया गया था। गाड़ी संख्या 12182 अजमेर -जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 26 अगस्त से रि-स्टोर की जा रही है। यह रेल सेवा 28 अगस्त तक आंशिक रद्द की गई थी रेलसेवा अपने निर्धारित समय अनुसार संचालित की जाएगी।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.