जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 फरवरी को अपना बजट पेश करेंगे. इस बजट से महिला उद्यमियों को भी खासी उम्मीद है. फोर्टी वुमन विंग ने गहलोत सरकार के बजट को जनहितैषी होने की उम्मीद जताई है. फोर्टी वुमन विंग ने बजट पर चर्चा करते हुए महिला उद्यमियों को आरक्षित दर पर जमीन उपलब्ध कराने, सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने सहित कई ऐसी उम्मीदें बिजनेस वुमन को इस बजट से है. इसके साथ महिला सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर भी कुछ महत्वपूर्ण घोषणाओं की उम्मीद इस बजट से है.
सिंगल विंडो सिस्टम लागू हो: फोर्टी वुमन विंग की सचिव ललिता कुच्छल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के पक्षधर हैं. इस बजट में महिला उद्यमियों को उम्मीद है कि ये बजट भी हर बार की तरह जनहितैषी रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने महिला उद्यमियों के सिंगल विंडो सिस्टम लागू होने की बात कही. उन्होंने कहा कि कई बार महिलाएं सरकारी दफ्तर में चक्कर काटती रहती हैं, लेकिन उन्हें रेस्पॉन्स नहीं मिला. सिंगल विंडो सिस्टम से महिलाओं को स्वरोजगार में प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद महिलाओं का अपने स्टार्टअप की तरफ रुझान ज्यादा बढ़ा है.
रियायती दर पर मिले भूखंड: ललिता कुच्छल ने महिला उद्यमियों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की उम्मीद इस बजट से जताई है. ललिता ने कहा कि फोर्टी वुमन विंग की ओर से हस्तशिल्पियों को देश-विदेश के मार्केट से जोड़ने, प्रोफेशनल एजुकेशन को बढ़ावा, पर्यटन को उद्योगों की समस्याओं को दूर करने सहित कई महत्वपूर्ण सुझाव सरकार को दिए हैं. उम्मीद है कि सरकार उन पर कुछ घोषणा करेगी. ललिता ने कहा कि सरकार को महिला उद्यमियों को लोन में अतिरिक्त छूट का प्रावधान के साथ बजट में महिलाओं को औद्योगिक क्षेत्रों में रियायती दर पर भूखंड देने की मांग की.
पढ़ें: Rajasthan Budget 2023 : चुनावी साल का बजट होगा लोकलुभावन!, एक्सपर्ट से समझिए कहां मिलेगी राहत
योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो: वुमन विंग की अध्यक्ष रानू श्रीवास्तव ने कहा कि आईएम शक्ति के तहत सरकार की तरह से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह की स्कीम चल रही है. लेकिन जो सबसे बड़ी दिक्कत है वो योजनाओं की जानकारी का अभाव. आज भी महिलाओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पा रही है. सबसे पहले जरूरी है कि योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो. इसके साथ ही महिलाओं को सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए ठोस मॉनिटरिंग पॉलिसी बने. श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं के लिए स्किल्स डवलपमेंट के लिए घोषणा की जानी चाहिए.
पढ़ें: Rajasthan Budget 2023 : बजट की ये हैं 10 बड़ी बातें, जो सरकारी कर्मचारियों के लिए रहेंगी खास
शिक्षा स्वास्थ्य पर फोकस हो: फोर्टी वुमन विंग सदस्य स्वप्निल जैन ने कहा कि सरकार अपने इस बजट में होम स्टार्टअप को प्रमोट करने के लिए कुछ विशेष पैकेज की घोषणा करनी चाहिए. वर्क फ्रॉम होम कल्चर तो कोरोना के बाद तेजी से राजस्थान में उभरकर सामने आया है, लेकिन अभी भी उसमें महिलाओं को मार्केट उपलब्ध नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार को चाहिए कि वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी को और अच्छे तरीके से मजबूत करें जिसमें महिला उद्यमियों को एक मार्केट उपलब्ध हो सके. साथ ही स्वप्निल ने बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य को मजबूत करने की भी मांग की.