जयपुर. हैदराबाद में गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर का जयपुर राइट्स ने स्वागत किया है. शहर की छात्राओं की माने तो रेप के आरोपियों को कठोर सजा देने के प्रावधान तय होने चाहिए जिस से इस तरह के जघन्य अपराधों को करने से पहले कोई भी सौ बार सोचे. हैदराबाद में रेप आरोपियों के एनकाउंटर के बाद ईटीवी भारत ने शहर की युवतियों और कॉलेज छात्रों से उनकी राय जानी.
हैदराबाद में महिला डॉक्टर का गैंगरेप कर उसकी हत्या करने वाले चारों आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है. गैंगरेप के 4 आरोपियों को पुलिस मौका-ए-वारदात पर क्राइम सीन क्रिएट करने के लिए ले कर गई थी. इसी दौरान कोहरे का फायदा उठा कर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया जिस पर पुलिस ने चारों आरोपियों का मौके पर ही एनकाउंटर कर दिया. एनकाउंटर के बाद अपराधियों में खौफ पैदा होगा.
यह भी पढ़ें : हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर : एनकाउंटर में चारों आरोपी ढेर, दो पुलिसकर्मी घायल
इस पर ईटीवी भारत ने जयपुर में युवतियों से उनके विचार जाने. पूरे मामले को लेकर छात्राओं ने कहा कि ऐसे अपराधियों का एनकाउंटर करना बहुत अच्छी बात है, लेकिन यह बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था. केवल एनकाउंटर करना ही काफी नहीं है. उन्होने ये भी कहा की इन अपराधों के लिए सख्त कानून बनना चाहिए ताकि इस तरह का अपराध करने की किसी में हिम्मत नहीं हो. सजा ऐसी हो जिसको सुनकर ही अपराधियों की रूह कांप जाए. ट्रैफिक नियमों को लेकर जिस तरह से पुलिस सख्ती से कानून बनाकर कार्रवाई कर रही है, उसी तरह से ऐसे अपराध करने वालों के खिलाफ भी सख्त कानून बनना चाहिए जिससे अपराधियों में डर बन सके.
छात्राओं का कहना है कि एनकाउंटर से कहीं ना कहीं अपराधियों में डर बनेगा. जिस तरह से ब्राजील, सऊदी अरब जैसे दूसरे अन्य देशों में अपराधियों के लिए सख्त कानून बनाए गए हैं उसी तरह से भारत में भी कानून बनने चाहिए जिस से अपराधी ऐसे अपराध करने की हिम्मत भी ना कर सके. ऐसे अपराधियों को पब्लिक के बीच में और जल्द से जल्द सख्त सजा मिलनी चाहिए. ऐसा करने से अपराधी महिलाओं की तरफ गलत नजर से देखने की हिम्मत भी नहीं कर पाएंगे.
छात्रों ने कहा कि ऐसे अपराधियों को वैसा ही दर्द देना चाहिए जो उन्होंने पीड़िता को दिया है. इन्हें तड़पा-तड़पा कर मार देना चाहिए. केवल एनकाउंटर करना ही पर्याप्त नहीं है बल्की ऐसे लोगों को तो बीच चौराहे पर ऐसी सजा देनी चाहिए जिससे दूसरे अपराधियों में भी खौफ बन सके.
नागौर नगर परिषद पूर्व उप सभापति रूपसिंह पवार की मन्नत हुई पूरी, मनाया जश्न
नागौर के नया दरवाजा से नंगे पांव पैदल चल कर रूपसिंह पवार ने अमर सिंह की छतरी स्थित बजरंगबली के मंदिर जाकर माथा टेका और मन्नत पूरी होने पर भगवान बजरंगबली का शुक्रिया अदा किया. फिर कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव से अपने जूते वापस लिए.
दिशा मामले में दुष्कर्म के बाद हत्या करने के विरोध में पूरे देश में गुस्सा फूट रहा है. इस मामले को ले कर बीते सोमवार को नागौर नगर परिषद के पूर्व उप सभापति रूपसिंह पवार ने भी बड़ा निर्णय लिया था. रूपसिंह पंवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव को ज्ञापन सौंप कर कहा था कि जब तक हैदराबाद दिशा गैंगरेप केस मे दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा नहीं मिलेगी, तब तक वे नंगे पांव ही घूमेंगे.
पवार ने प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा कि आरोपियों को 7 दिन में गिरफ्तार कर फांसी दी जाए. पवार ने प्रधानमंत्री के नाम कलक्टर दिनेश कुमार यादव को सौंपे ज्ञापन के दौरान अपने जूते भी प्रधानमंत्री को भेजने के लिए थैली में डालकर दिए थे. पूर्व उप सभापति रूपसिंह पवार ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार महिला पर अपराधों की घटनाएं बढ़ रही हैं. आज वो आरोपियों की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एनकाउंटर होने के बाद जिला कलक्टर से अपने जूते वापस लेने पहुंचे थे.