जयपुर. राजधानी के बड़े प्रोजेक्ट में शामिल 'द्रव्यवती' का काम धीमी रफ्तार से चल रहा है. आलम ये है कि द्रव्यवती नदी के सहारे सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतें भी लगातार मिल रही हैं. बावजूद इसके जयपुर विकास प्राधिकरण इन अतिक्रमण को हटाने को लेकर उदासीन रवैया अपनाए हुए है.
द्रव्यवती नदी के किनारों पर चौमूं पुलिया के पीछे अंबाबाड़ी के हिस्से में, गुर्जर थड़ी से लगते हुए इलाके और हसनपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण पसरा हुआ है. लेकिन सूबे के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल महज हसनपुरा क्षेत्र में मौजूद अतिक्रमण से वाकिफ हैं. हालांकि, मंगलवार को उन्होंने सवाल को टालने की कोशिश करते हुए कहा कि जेडीए अपना काम कर रहा है.
उधर, जेडीए प्रवर्तन दस्ते के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने माना कि द्रव्यवती के किनारों पर अतिक्रमण पसरा हुआ है. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में जोन 2 और जोन 5 को लिखा हुआ है. वहां से परफॉर्मा रिपोर्ट प्राप्त होते ही प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. बहरहाल, द्रव्यवती नदी का तकरीबन 85 फीसदी काम पूरा हो चुका है. जेडीए प्रशासन दावा कर रहा है कि बचा हुआ काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा. लेकिन फिलहाल जेडीए के सामने सबसे बड़ी चुनौती द्रव्यवती नदी के किनारों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की है.