जयपुर. प्रदेश में 13 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 29 अप्रैल को मतदान होगा और 12 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 6 मई को वोटिंग होगी. पहले चरण के चुनाव के लिए 27 अप्रैल को शाम 6 बजे से मतदान समाप्ति तक 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा.
इसी तरह से दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार 4 मई को शाम 6 बजे से मतदान समाप्ति तक 48 घंटे के लिए बंद हो जाएगा. इस बारे में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश को राज्य निर्वाचन विभाग, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रेखा गुप्ता ने पत्र के जरिए सभी जिला कलेक्टर, संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्तों और रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं.
बाहरी राजनीतिक व्यक्ति के क्षेत्र में रूकने पर प्रतिबंध
इसके तहत चुनाव प्रचार बंद होने के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि निर्वाचन क्षेत्र में कोई भी बाहरी राजनीतिक व्यक्ति मौजूद नहीं रहे, जो उस क्षेत्र का मतदाता नहीं हो. क्षेत्र का कोई भी मतदाता जिसको सुरक्षा मिली हुई है वह मतदान दिवस को मतदान बाद अपनी आवाजाही पर अंकुश रखेगा, लेकिन यह प्रतिबंध प्रत्याशी पर लागू नहीं होगा.
क्षेत्र के चुने गए सांसद या विधायक क्षेत्र के मतदाता नहीं होने पर भी अपने निर्वाचन क्षेत्र में रुक सकते हैं, लेकिन वह दूसरे निर्वाचित क्षेत्र में नहीं जा सकेंगे.