जयपुर. जिला कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को अजीब नजारा देखने को मिला जब एक बेटा विकलांग और कैंसर पीड़ित अपनी वृद्ध मां को लेकर पेंशन की गुहार लगाने पहुंचा. वृद्ध मां से चला भी नहीं जा रहा था. जब इसकी सूचना कलेक्टर जगरूप सिंह यादव को लगी तो कलेक्टर अपने चेम्बर से बाहर आकर नीचे आए और वृद्ध मां से मिलने पहुंच गए. कलेक्टर ने नीचे आकर वृद्धा की फरियाद सुनी. वृद्धा के बेटे ने कलेक्टर को पेंशन की समस्या से अवगत कराया इसके बाद कलेक्टर ने ट्रेजरी ऑफिसर मधु राठौड़ को वृद्धा की पेंशन की समस्या के समाधान जल्द करने का निर्देश दिया.
दरअसल, मंगलवार को शाहपुरा तहसील के मनोहरपुरा निवासी पीड़िता गुलाब देवी अपने बेटे अर्जुन बेनीवाल के साथ जिला जिला कलेक्ट्रेट में पेंशन लेने आई थी. अर्जुन बेनीवाल ने बताया कि वह ईंट उठाने का काम करता है. पिता महावीर प्रसाद जेल में कर्मचारी थे जिनकी अक्टूबर 2018 में मृत्यु हो गई. पेंशन के लिए आवेदन किया था लेकिन अभी तक नहीं मिली है. कई महीने से लगातार ट्रेजरी व बैंक के चक्कर लगा रहे है लेकिन अभी तक पेंशन शुरू नहीं हो पाई है.
अर्जुन बेनीवाल ने बताया कि उसकी वृद्ध मां को कैंसर भी है. अब तक लाखों रुपए का कर्जा भी ले चुका है और आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब है. इसलिए वे पेंशन की गुहार लगाने जिला कलेक्टर आया है.
बेटा अपनी मां को पोर्च में कलेक्टर की गाड़ी के पास बैठा कर कागज बनवाने चला गया. इस दौरान वृद्ध मां कलेक्टर से मिलवाने के लोगों से गुहार करती रही. जब जिला कलेक्टर ने इस बारे में सुना तो वे अपने केबिन से बाहर नीचे उतर कर आये और पीड़िता की पूरी समस्या सुनी. वृद्धा के बेटे अर्जुन ने पेंशन की समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया. जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने ट्रेजरी अधिकारी मधु राठौड़ को पेंशन का काम जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए.
मधु राठौड़ ने बताया कि पेंशन का काम चौड़ा रास्ता स्थित एसबीआई बैंक में अटका हुआ है. मधु राठौड़ ने बैंक में बात कर गुलाब देवी की पेंशन को प्राथमिकता से स्वीकृत कराने के लिए कहा. पीड़िता के पेंशन के कागज फैक्स के जरिए बैंक तक पहुंचाए गए. जिला कलेक्टर ने पीड़िता गुलाब देवी को तीन-चार दिन में पेंशन मिलने का आश्वासन दिया. जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने कहा पेंशन में इतना समय क्यों लगता है इसके बारे में भी जानकारी ली जाएगी.