ETV Bharat / state

48000 शिक्षकों को नियुक्ति जल्द, 26 को 75000 शिक्षक देंगे 'गुड टच बेड टच' की जानकारी - राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का परिणाम

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने प्रदेश में 48 हजार शिक्षकों को अगले महीने नियुक्ति देने के संकेत दिए हैं. उन्होंने राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का परिणाम जारी करने के बाद यह जानकारी दी है. आगामी 26 अगस्त को स्कूलों में सुरक्षित स्कूल अभियान की जानकारी दी जाएगी.

Education minister BD kalla claims 48000 teachers appointment in Rajasthan very soon
48000 शिक्षकों को नियुक्ति जल्द, 26 को 75000 शिक्षक देंगे 'गुड टच बेड टच' की जानकारी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2023, 9:38 PM IST

शिक्षकों की नियुक्ति पर क्या बोले शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला

जयपुर. राजस्थान की सरकारी स्कूलों को जल्द ही 48 हजार नए शिक्षक मिल जाएंगे. लेवल-1 और लेवल-2 का परिणाम सितंबर में जारी कर चयनित शिक्षकों को नियुक्ति दी जाएगी. शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने शिक्षा संकुल में गुरुवार को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी करने के बाद मीडिया से बातचीत में यह संकेत दिए हैं. शिक्षा मंत्री ने 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉपर्स से बात कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि शिक्षा के लिहाज से राजस्थान देश में टॉप तीन राज्यों में शुमार है. इसके साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षक लगाने और मिशन 2030 को लेकर विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने की भी बात कही. इस मौके पर स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव नवीन जैन ने सरकारी स्कूलों में चलाए जाने वाले सुरक्षित स्कूल अभियान की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को स्कूलों में बच्चों को प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा गुड टच बेड टच के बारे में जागरूक किया जाएगा.

पढ़ें: जोधपुर: MBA इंजीनियरिंग कॉलेज को मिले 77 नए शिक्षक, छात्रों को मिलेगा शैक्षणिक लाभ

दुर्व्यवहार की घटनाओं पर अंकुश लगाना मकसद: स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव नवीन जैन ने कहा कि सभी स्कूलों में सुरक्षित स्कूल अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए 26 अगस्त को सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक विद्यार्थियों को इसकी जानकारी दी जाएगी. सरकारी स्कूलों के 75000 शिक्षकों को इसकी जिम्मेदारी दी है. हर स्कूल से एक शिक्षक को इस अभियान के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा. फिर वे साथी शिक्षकों को और विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करेंगे. इस अभियान का मकसद स्कूलों में बढ़ती दुर्व्यवहार की घटनाओं पर लगाम लगाना है.

पढ़ें: नए अध्यापकों को नियुक्ति पत्र मिलने पर खिले चेहरे, छात्रों ने कहा- माता पिता का सपना हुआ पूरा...

टॉपर्स को मिलेगा मीरा और एकलव्य पुरस्कार: कक्षा 10 में बालिकाओं में जहाबिया रतलमवाला प्रथम और शारदा दूसरे स्थान पर रही. जबकि बालक वर्ग में पीराराम प्रजापति पहले और सुमित सोनी दूसरे स्थान पर रहे. जबकि कक्षा 12 में बालिका वर्ग में संगीता कुमावत पहले और निरमा दूसरे स्थान पर रही. जबकि बालक वर्ग में राहुल चौधरी और कन्हैयालाल भाटी दूसरे स्थान पर रहा. अव्वल रही बालिकाओं को मीरा और बालकों को एकलव्य पुरस्कार दिया जाएगा.

शिक्षकों की नियुक्ति पर क्या बोले शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला

जयपुर. राजस्थान की सरकारी स्कूलों को जल्द ही 48 हजार नए शिक्षक मिल जाएंगे. लेवल-1 और लेवल-2 का परिणाम सितंबर में जारी कर चयनित शिक्षकों को नियुक्ति दी जाएगी. शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने शिक्षा संकुल में गुरुवार को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी करने के बाद मीडिया से बातचीत में यह संकेत दिए हैं. शिक्षा मंत्री ने 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉपर्स से बात कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि शिक्षा के लिहाज से राजस्थान देश में टॉप तीन राज्यों में शुमार है. इसके साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षक लगाने और मिशन 2030 को लेकर विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने की भी बात कही. इस मौके पर स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव नवीन जैन ने सरकारी स्कूलों में चलाए जाने वाले सुरक्षित स्कूल अभियान की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को स्कूलों में बच्चों को प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा गुड टच बेड टच के बारे में जागरूक किया जाएगा.

पढ़ें: जोधपुर: MBA इंजीनियरिंग कॉलेज को मिले 77 नए शिक्षक, छात्रों को मिलेगा शैक्षणिक लाभ

दुर्व्यवहार की घटनाओं पर अंकुश लगाना मकसद: स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव नवीन जैन ने कहा कि सभी स्कूलों में सुरक्षित स्कूल अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए 26 अगस्त को सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक विद्यार्थियों को इसकी जानकारी दी जाएगी. सरकारी स्कूलों के 75000 शिक्षकों को इसकी जिम्मेदारी दी है. हर स्कूल से एक शिक्षक को इस अभियान के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा. फिर वे साथी शिक्षकों को और विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करेंगे. इस अभियान का मकसद स्कूलों में बढ़ती दुर्व्यवहार की घटनाओं पर लगाम लगाना है.

पढ़ें: नए अध्यापकों को नियुक्ति पत्र मिलने पर खिले चेहरे, छात्रों ने कहा- माता पिता का सपना हुआ पूरा...

टॉपर्स को मिलेगा मीरा और एकलव्य पुरस्कार: कक्षा 10 में बालिकाओं में जहाबिया रतलमवाला प्रथम और शारदा दूसरे स्थान पर रही. जबकि बालक वर्ग में पीराराम प्रजापति पहले और सुमित सोनी दूसरे स्थान पर रहे. जबकि कक्षा 12 में बालिका वर्ग में संगीता कुमावत पहले और निरमा दूसरे स्थान पर रही. जबकि बालक वर्ग में राहुल चौधरी और कन्हैयालाल भाटी दूसरे स्थान पर रहा. अव्वल रही बालिकाओं को मीरा और बालकों को एकलव्य पुरस्कार दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.