ETV Bharat / state

Assembly Election 2023 : मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अंतिम मौका, 27 अक्टूबर तक कर लें अपना काम - Election Commission of India

Election Commission of India, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. पिछले दो दिन में नाम जोड़ने के लिए 15678 आवेदन प्राप्त हुए हैं और अभी भी पात्र वंचित मतदाता 27 अक्टूबर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकेंगे.

Assembly Election 2023
Assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 25, 2023, 8:45 AM IST

जयपुर. 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर मतदाता करना चाहते हैं और आप ने अभी तक मतदाता सूची में अपना नाम नहीं जुड़वाया है तो, यह खबर आपके लिए है. निर्वाचन विभाग 7 नवंबर को पूरक सूची सहित अंतिम मतदाता सूची जारी करेगा, लेकिन उससे पहले 27 अक्टूबर तक कोई भी मतदाता जो पात्र है, नाम जुड़वाने से वंचित है तो उसको नाम जुड़वाने का यह अंतिम मौका है.

27 अक्टूबर तक जुड़वा सकते हैं नाम : विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 4 अक्टूबर को हो चुका है, लेकिन फिर भी मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित रहे पात्र मतदाता अभी भी 27 अक्टूबर 2023 तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं. निर्वाचन विभाग की ओर से 7 नवंबर को पूरक सूची सहित अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रदेश भर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. नाम देखने या जुड़ाने के लिए अब तक अभियान में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड किया है. विधानसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश भर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

पढ़ें : ECI C Vigil App : आपके विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता उल्लंघन हो, तो यहां करें शिकायत, 100 मिनट में होगा एक्शन

फॉर्म 6 के तहत अपने आवेदन कर सकते : प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित पात्र मतदाता 27 अक्टूबर तक भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in मतदाता सेवा पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर फॉर्म 6 के तहत अपने आवेदन कर सकते हैं. अंतिम तिथि 27 अक्टूबर के बाद किए गए आवेदन विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदान के लिए मान्य नहीं होंगे. गुप्ता ने बताया कि प्रवासी भारतीय फॉर्म 6A के तहत आवेदन कर मतदाता सूची में शामिल होकर लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान दे सकते हैं. आगामी 7 दिनों में मतदाता पहचान पत्र बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं, मतदाता आयोग की ही वेबसाइट से ई-ईपिक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

पिछले 3 दिन मे 5 लाख से ज्यादा लोगों ने किया सी-विजिल एप डाउनलोड : प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बनाए 'सी-विजिल' एप शिकायतों के समाधान का बेहतरीन जरिया बनता जा रहा है, जिससे अब तक 2560 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है. एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर रिकॉर्ड समय में कार्रवाई हो रही है. पिछले 3 दिन में प्रदेशभर में 5 लाख लोगों की ओर से सी-विजिल एप डाउनलोड किया गया है.

जयपुर. 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर मतदाता करना चाहते हैं और आप ने अभी तक मतदाता सूची में अपना नाम नहीं जुड़वाया है तो, यह खबर आपके लिए है. निर्वाचन विभाग 7 नवंबर को पूरक सूची सहित अंतिम मतदाता सूची जारी करेगा, लेकिन उससे पहले 27 अक्टूबर तक कोई भी मतदाता जो पात्र है, नाम जुड़वाने से वंचित है तो उसको नाम जुड़वाने का यह अंतिम मौका है.

27 अक्टूबर तक जुड़वा सकते हैं नाम : विधानसभा आम चुनाव 2023 को लेकर निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 4 अक्टूबर को हो चुका है, लेकिन फिर भी मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित रहे पात्र मतदाता अभी भी 27 अक्टूबर 2023 तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं. निर्वाचन विभाग की ओर से 7 नवंबर को पूरक सूची सहित अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रदेश भर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. नाम देखने या जुड़ाने के लिए अब तक अभियान में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड किया है. विधानसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश भर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

पढ़ें : ECI C Vigil App : आपके विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता उल्लंघन हो, तो यहां करें शिकायत, 100 मिनट में होगा एक्शन

फॉर्म 6 के तहत अपने आवेदन कर सकते : प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित पात्र मतदाता 27 अक्टूबर तक भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in मतदाता सेवा पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर फॉर्म 6 के तहत अपने आवेदन कर सकते हैं. अंतिम तिथि 27 अक्टूबर के बाद किए गए आवेदन विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदान के लिए मान्य नहीं होंगे. गुप्ता ने बताया कि प्रवासी भारतीय फॉर्म 6A के तहत आवेदन कर मतदाता सूची में शामिल होकर लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान दे सकते हैं. आगामी 7 दिनों में मतदाता पहचान पत्र बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं, मतदाता आयोग की ही वेबसाइट से ई-ईपिक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

पिछले 3 दिन मे 5 लाख से ज्यादा लोगों ने किया सी-विजिल एप डाउनलोड : प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बनाए 'सी-विजिल' एप शिकायतों के समाधान का बेहतरीन जरिया बनता जा रहा है, जिससे अब तक 2560 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है. एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर रिकॉर्ड समय में कार्रवाई हो रही है. पिछले 3 दिन में प्रदेशभर में 5 लाख लोगों की ओर से सी-विजिल एप डाउनलोड किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.