जयपुर. छोटी काशी जयपुर में मां दुर्गा की आराधना के लिए शहर के लोगों में नवरात्र के दौरान खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. शहर भर में सजे माता के दरबार में शाम होते ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. कहीं जागरण तो कहीं भजनों की स्वर लहरियों में लोग मंत्रमुग्ध नजर आए. जगह-जगह माता की पूजा के लिए भव्य पांडाल सजाए गए और माता की बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं स्थापित की गई है.
ऐसे में वैशाली नगर में मां दुर्गा की भव्य आरती का आयोजन हुआ. बंगाल से आए कलाकारों ने मां दुर्गा की सुंदर झांकी बनाई. मां के दर्शन कर श्रद्धालुओं का तांता लग गया. बंगाल से आए मां के भक्तों ने विशेष आरती की. मां की आरती का भव्य और मनोहारी दृश्य देख भक्त माता की भक्ति में झूम उठे. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के परिवार के सदस्यों ने भी मां दुर्गा की आराधना की. जिसमें सीएम की पत्नी, पुत्र और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत भी परिवार सहित पहुंचे. वहीं मंत्री बीडी कल्ला और सांसद राज्यवर्धन राठौड़ भी मौजूद रहे.
पढ़ेंः जयपुर: शारदीय नवरात्रों में जमुवाय माता मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
वैशाली के हरिओम पैलेस में भी जय दुर्गा वेलफेयर सोसायटी की ओर से भी मां दुर्गा का भव्य पांडाल सजाया गया. जहां बड़ी संख्या में बंगाली समाज के लोगों ने विशेष पूजा अर्चना की. इस मौके पर दुर्गा मां के आगे ढाक के नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई तो वहीं कोलकाता से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी. महोत्सव में माता रानी को भोग लगाने के बाद करीब 1100 लोगों को प्रसाद दिया गया.