जयपुर. हादसा रात 12 बजे के बाद घटित हुआ और इस दौरान परिवार के लोग गहरी नींद में सो रहे थे. दीवार के मकान के ऊपर गिरने के चलते परिवार के सभी लोग मलबे के नीचे दब गए. हादसे की सूचना पर सिविल डिफेंस टीम और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची.
रेस्क्यू टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे के नीचे दबे हुए 9 लोगों को बाहर निकाला. वहीं इस हादसे में परिवार के मुखिया सुरेश की दर्दनाक मौत हो गई. इसके साथ ही परिवार के 8 अन्य लोग घायल हो गए. जिनका जयपुरिया अस्पताल में इलाज जारी है. मृतक ही परिवार में एकमात्र कमाई करने वाला व्यक्ति था जो कि मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पाल रहा था.
तेज बारिश के चलते 20 फीट ऊंची दीवार का जो हिस्सा भरभरा कर गिरा है, बताया जा रहा है वह पहले से ही काफी कमजोर था और उसको लेकर प्रशासन को भी अनेक बार लोग अवगत करवा चुके थे. वहीं हादसे के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है.