जयुपर. राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में NH 52 पर अनोखा होटल मोड़ के पास एक ट्रेलर चालक ने शराब के नशे में जमकर आतंक मचाया. ट्रेलर चालक नशे में संतुलन खो बैठा. जिसके बाद सड़क के किनारे खड़े तीन-चार चाट के ठेले ट्रेलर की चपेट आ गए.
ट्रेलर चालक ने शराब के नशे में ट्रेलर को तेज गति में दौड़ाया. लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले सड़क के किनारे खड़े हाथ ठेलों को टक्कर मारते हुए ट्रेलर एक मेकेनिक की दुकान में घुस गया. गनीमत रही, कि वहां खड़े लोग सुरक्षित बच गए. किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.
ये पढ़ेंः राजस्थान में टिड्डी दल से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सकते हैं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर
वहीं घटना के दौरान हाथ ठेलों में रखा सामान भी सड़क पर बिखर गया. पास में बाइक मैकेनिक की दुकान के बाहर खड़ी एक दर्जन बाइक भी ट्रेलर की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई.
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद लोगों ने हरमाड़ा थाने को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ट्रेलर को भी जब्त कर लिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.