जयपुर. भाजपा ने मंगलवार को सचिवालय घेराव कर प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने खाली पड़ी कुर्सियों का वीडियो जारी करते हुए भाजपा के प्रदर्शन को फ्लॉप शो करार देते हुए कहा कि न तो भाजपा के प्रदर्शन में जनता का ही समर्थन रहा और ना ही भाजपा नेता इस प्रदर्शन में एकजुटता दिखा सके.
उन्होंने कहा कि यही कारण है कि इस कार्यक्रम में ना तो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची और ना ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया. डोटासरा ने कहा कि इस घेराव से भाजपा की जनता के सामने कलई खुल गई. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि भाजपा के प्रदर्शन में सरकार की ओर से महंगाई राहत कैंप में दी जा रही 10 गारंटी को लेकर कोई विरोध के स्वर नहीं आए. मतलब साफ है कि भाजपा के पास कोई मुद्दा था ही नहीं.
पढ़ेंः जयपुर में हल्ला बोल, पुलिस ने वाटर कैनन का किया उपयोग...भाजपा नेताओं ने दी गिरफ्तारी
उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन में वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया दूर नहीं दिखे, बल्कि भाजपा के आज के मंच पर कोई ओबीसी का नेता भी नहीं दिखाई दिया. डोटासरा ने कहा कि मंच में जिन नेताओं ने भाषण दिया, उन्हें जनता नकार चुकी है. जो नेता मंच पर थे उनमें भी इतनी फूट है कि वह एक नहीं हो सकते. साफ है कि भाजपा के नेताओं में मतभेद नहीं मनभेद है. डोटासरा ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने योजना भवन में मिले पैसों के बाद कहा था कि आईटी विभाग में भाजपा कार्यकाल से भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. अगर उनके पास ऐसे प्रूफ हैं, तो वह इसे ईडी के सपुर्द कर दें.
पढ़ेंः बीजेपी ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, सीपी जोशी ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना
अब तो आरएसएस भी कह रहा मोदी का चेहरा नहीं कारगरः डोटासरा ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से भाजपा नेता राजस्थान में ईडी आने की बात कर रहे हैं. अब ईडी आ चुकी है और जांच कर रही है. जिसने भी गलत किया है या मनी लॉन्ड्रिंग की है, उसे सजा मिल जाएगी. लेकिन अब भाजपा के पास क्या मुद्दा है, जिसे वह अब उठाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन अब तो आरएसएस भी यह कह चुकी है कि प्रधानमंत्री के चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ा जा सकता.
पढ़ेंः मोदी-शाह ने पता नहीं क्या जादू किया, पूरा का पूरा हाथी है गायब, ये है रिसर्च का विषय : सीएम गहलोत
नाथी का बाड़ा पवित्र जगह, अपमान कर रहे राठौड़ः भाजपा मुख्यालय में आज रैली से पहले हुई सभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने नाथी का बाड़ा के नारे लगाए, और ईडी के सीकर में भी कार्रवाई करने की बात कही. अप्रत्यक्ष रूप से उन्होंने गोविंद डोटासरा को ही निशाने पर लिया. इस मामले पर अपनी बात रखते हुए गोविंद डोटासरा ने कहा कि राजेंद्र राठौड़ जिस नाथी के बारे में बात कर रहे हैं, वह नाती देवी एक सेवाभावी ब्राह्मण महिला थी, जिसका राठौड़ बार-बार अपमान कर रहे हैं.