चाकसू (जयपुर). प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में सरेआम श्वानों के घूमने और बच्चों को काटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बावजूद इसके सरकारी अस्पतालों की स्थिति जस की तस बनी हुई है. तमाम शिकायतों के बाद भी व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कोई सुधार की गुंजाइश नहीं दिख रही है. ताजा वाकया जयपुर के चाकसू से सामने आया है. यहां उपजिला अस्पताल के वार्ड में मरीज की जगह बेड पर श्वान आराम फरमाते नजर आया. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में अस्पताल के भर्ती वार्ड में खाली बेड पर एक श्वान आराम फरमाता नजर आ रहा है. जबकि एक अन्य बेड पर मरीज भी सोता दिख रहा है. ऐसे में मरीजों की सुरक्षा खतरे में है. साथ ही वाकया के दौरान अस्पताल में कार्यरत कर्मियों की लापरवाही भी साफ तौर पर जाहिर हो रही है. इस मामले के सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से दो नर्सिंगकर्मी सहित वार्ड बॉय और वार्ड प्रभारी को नोटिस थमाया गया है. वहीं, अब अस्पताल के कार्यवाहक प्रभारी डॉ. राजेंद्र कुड़ी ने कहा कि आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें - Stray Dogs Kills Newborn: राजस्थान के सिरोही में आवारा कुत्तों का आतंक, अस्पताल से उठा ले गए नवजात... बाद में मिला शव
बता दें कि बीते दिनों सिरोही के एक सरकारी अस्पताल में अपनी मां के पास सो रहे एक माह के बच्चे को श्वान उठा ले गया था. जिसमें बच्चे की मौत हो गई थी. वहीं, अब चाकसू उपखंड के सबसे बड़े राजकीय उपजिला अस्पताल में अवस्थाओं की एक ऐसी तस्वीर सामने आई हैं, जहां अस्पताल में एक बेड पर श्वान सोते नजर आया है.