जयपुर. एसएमएस अस्पताल में 5 महीने की बच्ची के सिर से 2 किलो की गांठ निकालने का सफल ऑपरेशन किया गया. बच्ची के पैदा होने के साथ ही सिर से ये गांठ जुड़ी हुई थी. देखने में ये एक धड़ पर दो सिर जैसी प्रतीत होती थी. बच्ची के कुल वजन का 45 फीसदी वजन इस गांठ का ही था. जिसे हटाते हुए एसएमएस के डॉक्टर ने इस बच्ची को नया जीवन दिया है.
जन्म के दौरान ही बच्ची के दिमाग से एक गांठ जुड़ी हुई थी. ये गांठ समय के साथ-साथ धीरे बढ़ती गई. परिजनों को लगा कि बच्ची के दो सिर हैं. गांठ के कारण बच्ची का न तो शरीर का ज्यादा मूवमेंट हो पाता था और न ही वो सीधे सो पाती थी. काफी समय तक परेशान रहने के बाद परिजनों ने प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएमएस का रुख किया. यहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद बच्ची की सर्जरी करने का फैसला किया. एसएमएस में सीनियर प्रोफेसर डॉ. संजीव चोपड़ा के निर्देशन में बच्ची का ऑपरेशन किया गया. 2 दिन बच्ची को एनआईसीयू में रखने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बीएल बैरवा ने बताया कि बच्ची की जांच में सामने आया कि ब्रेन का कुछ पार्ट गांठ के अंदर चला गया है. ब्रेन के इस हिस्से को बिना नुकसान पहुंचाए गांठ को निकालना चुनौती था. छोटी सी चूक होने पर बच्ची की जान भी जा सकती थी, या शरीर का कोई अंग भी खराब होने का खतरा था, लेकिन डॉक्टर्स की टीम ने 4 घंटे चले ऑपरेशन के बाद गांठ को सफलतापूर्वक निकाल दिया. ऑपरेशन के बाद बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है और सोने के दौरान उसका शरीर भी मूव करने लगा है. ऑपरेशन से पहले बच्ची का वजन करीब 5 किलो था, जिसमें से 2 किलो वजन केवल गांठ का ही था.