जयपुर. राजधानी जयपुर में डॉक्टर की क्लीनिक में इलाज के बहाने नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने (Doctor was alleged for Molesting Minor) आया है. 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के बुखार होने पर पिता क्लीनिक पर डॉक्टर को दिखाने के लिए गया था. नाबालिग लड़की के पिता का आरोप है कि डॉक्टर ने इलाज के बहाने लड़की के साथ छेड़छाड़ की है. वहीं, डॉक्टर ने भी मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है.
हरमाड़ा थाना अधिकारी मांगीलाल विश्नोई के मुताबिक गुरुवार को नाबालिक लड़की के पिता ने थाने में रिपोर्ट (Minor Molested in Doctor Clinic in Jaipur) दर्ज करवाई है. उसने बताया कि 13 साल की बेटी को बुखार हुआ था. इलाज के लिए पिता बेटी को लेकर हरमाड़ा इलाके में एक डॉक्टर की क्लीनिक पर गए थे. उनका आरोप है कि क्लीनिक पर डॉक्टर ने इलाज के दौरान लड़की के साथ छेड़छाड़ की. पीड़िता के पिता का आरोप है कि इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे बेटी के लिए बिस्किट लाने के लिए भेज दिया. जब वो वापस क्लीनिक पर लौटा तो बेटी रोती हुई मिली.
पिता ने बेटी से रोने की वजह पूछी तो उसने पूरी घटना के बारे में बताया. पिता का आरोप है कि (Molesting Minor while Treatment in Jaipur) पीछे से डॉक्टर ने मौका देखकर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की है. नाबालिग के पिता ने थाने में पहुंचकर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. वहीं इस पूरे मामले में डॉक्टर ने भी मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस के अनुसार दोनों ही पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाए गए हैं.