जयपुर. जिला निर्वाचन विभाग की लापरवाही से खफा सीताराम शुक्ला की बात ईटीवी भारत ने जयपुर कलेक्टर तक पहुंचाई. इसके बाद कलेक्टर ने सीताराम शुक्ला की ट्रेनिंग के लिए दूसरा पत्र जारी करने का आदेश जारी करेगा.
दरअसल जिला निर्वाचन विभाग ने सीताराम शुक्ला को चुनावी ड्यूटी की ट्रेनिंग के लिए बुलाया था. लेकिन जिस पत्र के माध्यम से सीताराम को बुलाया गया था उसमें उसमें पदनाम चतुर्थ श्रेणी एवं हरिजन लिखा था. यह विभाग की लापरवाही थी. वहीं सीताराम शुक्ला का कहना था कि इससे उसके सम्मान को ठेस पहुंची है. उसने मांग की थी की कलेक्टर ट्रेनिंग के लिए दूसरा आदेश निकाले जिसमें हरिजन शब्द को हटाया जाए.
जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव का कहना है कि आप के जरिए मुझ तक यह बात पहुंची है. सीताराम के चाहने पर दूसरा आदेश निकाल दिया जाएगा. कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने कहा जो भी पद हमारे यहां से आदेश में लिखकर जाता है वह विभागाध्यक्ष द्वारा ही भेजा जाता है. यह हो सकता है विभाग तरफ से पद नाम लिखने में कोई गलती हो गई हो. उन्होंने पदनाम अधिक महत्व सही तरीके से दायित्व निभाने का होता है.
बता दें कि सीताराम शुक्ला शिक्षा विभाग में सहायक कर्मचारी के पद पर कार्यरत है. सीताराम शुक्ला ने अपनी बात शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सामने भी रखी थी लेकिन उन्होंने यह कह दिया कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. सीताराम शुक्ला ने कहा था कि हरिजन शब्द जोड़ने से उसके उसके मान सम्मान को ठेस पहुंची है. आपको बता दें कि निर्वाचन विभाग की लापरवाही पहले भी कई बार उजागर हो चुकी है. निर्वाचन विभाग इससे पहले मृत कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा चुका है जिसके लिए विभाग ने विभागाध्यक्ष को जिम्मेदार ठहराया था.