ETV Bharat / state

चेक गणराज्य के पीएम और सीएम भजनलाल की होगी संवाद बैठक, पर्यटन-लघु उद्योग के बढ़ावे को लेकर चर्चा - Promotion of Tourism

Promotion of Tourism Small Scale Industry, चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र पियाला गुरुवार को राजस्थान दौरे पर रहेंगे. दोपहर को चैक गणराज्य के प्रधानमंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जयपुर के कूकस स्थित होटल लीला पैलेस में संवाद बैठक होगी. बैठक में पर्यटन और लघु उद्योग के बढ़ावा को लेकर संवाद होगा.

सीएम भजनलाल और चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री
सीएम भजनलाल और चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 11, 2024, 8:46 AM IST

जयपुर. चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री पेट्र पियाला राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ बैठक में पर्यटन और लघु उद्योग से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा. पर्यटन और रोजगार के प्रोत्साहन से प्रदेश की अर्थव्यवस्था, रोजगार और राजस्व सृजन के साथ ही संस्कृति का आधार प्रदान होगा. राजस्थान में पर्यटन के साथ ही उद्योग की अपार संभावनाएं हैं. औद्योगिक विकास और प्रदेश में लघु और कुटीर उद्योग के माध्यम से शहरी और दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सृजित करने जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा.

साथ ही राजस्थान में विदेशी निवेश से विभिन्न प्रकार की इंडस्ट्रीज कंपनी स्थापित हो ऐसा प्रयास रहेगा. राजस्थान में विदेशी तकनीक को बढ़ावा मिले, जिससे विज्ञान, प्रौद्योगिकी, आईटी, दूरसंचार, स्वास्थ्य सेवाओं और साइबर क्षेत्र में अधिक से अधिक तकनीकी का इस्तेमाल किया जा सके. पर्यटन, उद्योग, निवेश और तकनीकी के आदान-प्रदान के लिए चेक गणराज्य में प्रतिनिधि मंडल का आदान-प्रदान होगा. चेक गणराज्य की राजधानी प्राग और राजस्थान की राजधानी जयपुर दोनों का ही समृद्धि इतिहास रहा है.

पढ़ें : सीता रसोई के लिए जयपुर से रवाना हुआ 2100 पीपे सरसों का तेल, शोभायात्रा को सीएम ने दिखाया भगवा पताका

राजनीतिक सांस्कृतिक और आर्थिक मामले में दोनों ही शहर हमेशा से केंद्र में रहे हैं, जिसकी संस्कृति और इतिहास भी मिल खाता है. संवाद बैठक के दौरान चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री के साथ चेक गणराज्य के विदेश मंत्री, एंबेसडर, राजदूत, राजकीय प्रवक्ता, स्ट्रेटजी एक्सपट्र्स और अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे. राजस्थान सरकार की ओर से मुख्य सचिव, पर्यटन, उद्योग, रीको, उच्च शिक्षा, गृह, वाणिज्य उद्योग विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बैठक के बाद चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री के सम्मान में राजस्थान के मुख्यमंत्री की ओर से होटल लीला पैलेस में दोपहर का भोज दिया जाएगा.

जयपुर. चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री पेट्र पियाला राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ बैठक में पर्यटन और लघु उद्योग से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा. पर्यटन और रोजगार के प्रोत्साहन से प्रदेश की अर्थव्यवस्था, रोजगार और राजस्व सृजन के साथ ही संस्कृति का आधार प्रदान होगा. राजस्थान में पर्यटन के साथ ही उद्योग की अपार संभावनाएं हैं. औद्योगिक विकास और प्रदेश में लघु और कुटीर उद्योग के माध्यम से शहरी और दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सृजित करने जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा.

साथ ही राजस्थान में विदेशी निवेश से विभिन्न प्रकार की इंडस्ट्रीज कंपनी स्थापित हो ऐसा प्रयास रहेगा. राजस्थान में विदेशी तकनीक को बढ़ावा मिले, जिससे विज्ञान, प्रौद्योगिकी, आईटी, दूरसंचार, स्वास्थ्य सेवाओं और साइबर क्षेत्र में अधिक से अधिक तकनीकी का इस्तेमाल किया जा सके. पर्यटन, उद्योग, निवेश और तकनीकी के आदान-प्रदान के लिए चेक गणराज्य में प्रतिनिधि मंडल का आदान-प्रदान होगा. चेक गणराज्य की राजधानी प्राग और राजस्थान की राजधानी जयपुर दोनों का ही समृद्धि इतिहास रहा है.

पढ़ें : सीता रसोई के लिए जयपुर से रवाना हुआ 2100 पीपे सरसों का तेल, शोभायात्रा को सीएम ने दिखाया भगवा पताका

राजनीतिक सांस्कृतिक और आर्थिक मामले में दोनों ही शहर हमेशा से केंद्र में रहे हैं, जिसकी संस्कृति और इतिहास भी मिल खाता है. संवाद बैठक के दौरान चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री के साथ चेक गणराज्य के विदेश मंत्री, एंबेसडर, राजदूत, राजकीय प्रवक्ता, स्ट्रेटजी एक्सपट्र्स और अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे. राजस्थान सरकार की ओर से मुख्य सचिव, पर्यटन, उद्योग, रीको, उच्च शिक्षा, गृह, वाणिज्य उद्योग विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बैठक के बाद चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री के सम्मान में राजस्थान के मुख्यमंत्री की ओर से होटल लीला पैलेस में दोपहर का भोज दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.