जयपुर. राजस्थान रोडवेज के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान रोडवेज में क्यूआर कोड और यूपीआई से भुगतान टिकट सुविधा शुरू की गई है. इस व्यवस्था से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. गुरुवार को रोड़वेज की सभी बसों में किसी भी डिजीटल प्लेटफॉर्म फोनपे, गूगलपे, पेटीएम, भीम यूपीआई और सभी बैंको के क्यूआर कोड से टिकिट के भुगतान करने की सुविधा प्रारम्भ की गई (Digital payment of Roadways bus tickets) है.
मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख शासन सचिव और राजस्थान रोड़वेज के अध्यक्ष आनन्द कुमार ने राजस्थान रोडवेज में क्यूआर कोड और यूपीआई भुगतान टिकट सुविधा का शुभारंभ किया है. क्यूआर कोड जारी कर युवाओं और आमजन में बढ़ते डिजीटल भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रथम चरण में रोडवेज की सभी बसों में किसी भी डिजीटल प्लेटफॉर्म फोनपे, गूगलपे, पेटीएम, भीम यूपीआई और सभी बैंको के क्यूआर कोड से टिकिट के भुगतान करने की सेवा प्रारम्भ की गई है. इस अवसर पर गृह सचिव भानू प्रकाश येतुरू, रोडवेज प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल और राजस्थान रोडवेज के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
राजस्थान रोडवेज के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि यात्री परिचालक के पास उपलब्ध ईटीआईएम मशीन से क्यूआर कोड स्केन कर सफलतापूर्वक भुगतान करने पर स्वतः ही टिकिट प्रिन्ट होकर प्राप्त हो जायेगी. निगम के समस्त बुकिंग काउन्टर पर फोनपे की ओर से स्थापित की जाने वाली पीओएस (Point of sale) मशीन के माध्यम से टिकटिंग सिस्टम के साथ एकीकरण कर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और क्यूआर कोड से मार्च 2023 के अन्त तक टिकिट के भुगतान की सुविधा प्रारम्भ कर दी जायेगी.
रोड़वेज प्रबन्धन की ओर से बढते टेक्नोलोजीज ट्रेण्ड को देखते हुए अपने यात्रियों को सभी डिजीटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से टिकिट का भुगतान प्राप्त करने की सुविधा प्रारम्भ की है. इससे आम यात्री को निगम वाहनों में खुल्ले पैसे या टिकिट नहीं देना जैसी समस्याओं का डिजीटल भुगतान के माध्यम से समाधान हो सकेगा. साथ ही राजस्व रिसाव पर भी अंकुश लगेगा.