जयपुर. प्रदेश में धनतेरस पर इस बार रिकॉर्ड टू व्हीलर और फोर व्हीलर की बिक्री (Dhanteras 2022) हुई है. राजस्थान ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की मानें तो इस बार टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की भी मांग बढ़ी है. इसके अलावा हाइब्रिड कार भी लोगों की पहली पसंद रही. वहीं राजधानीवासी अपने नए व्हीकल को लेकर प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता भगवान गणेश के दर पर पहुंचे. यहां भगवान के दर पर मत्था टेकने के बाद अपने वाहनों की पूजा कराई गई ताकि वाहन संचालन में किसी तरह का विघ्न न आए.
कोरोना के 2 साल बाद इस बार धनतेरस पर बाजारों में रौनक देखने को (Sale on Dhanteras 2022 in Rajasthan) मिली. सोने-चांदी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक, गारमेंट्स, बर्तन, रियल एस्टेट और ऑटोमोबाइल सेक्टर में जमकर खरीदारी हुई. इस बार 10 से 15 हजार करोड़ के व्यापार होने का आंकलन किया जा रहा है. वहीं ऑटोमोबाइल का बाजार भी इस बार बूम पर रहा. जिसमें करीब 2 हजार करोड़ के वाहनों की बिक्री हुई. अकेले राजधानी में 800 करोड़ के करीब 20 हजार दोपहिया और 5 हजार चौपहिया वाहन बिके. धनतेरस के लिए लोगों ने 2 महीने पहले ही वाहनों की बुकिंग कराना शुरू कर दिया था. वहीं कई हाइब्रिड फोर व्हीलर की बुकिंग 8 महीने पहले कराई गई तब जाकर धनतेरस पर उपभोक्ताओं को उनका वाहन उपलब्ध कराया गया.
पढ़ें. 2 साल बाद धनतेरस पर बाजार गुलजार, राजस्थान में 15 हजार करोड़ के कारोबार की उम्मीद
गणपति के दर पर लगाया धोक : राजधानी के प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश मंदिर के बाहर बड़ी संख्या (Rajasthan records sale of Vehicle ) में शहरवासी अपने नए वाहनों के साथ पहुंचे. यहां टू व्हीलर और फोर व्हीलर की मंत्रोच्चार के साथ पूजा करवाई गई. हालांकि पूजन के लिए कई वाहन चालकों को एक-एक घंटे तक इंतजार भी करना पड़ा. कारण साफ था कि जयपुर के अधिकतर वाहन चालक अपनी नई गाड़ी के साथ मोती डूंगरी गणेश मंदिर ही पहुंचे थे.
लोगों ने बताया कि भगवान गणेश प्रथम पूज्य हैं. घर में कोई भी मंगल कार्य करने से पहले उन्हीं के दर पर धोक लगाने और उनका आशीर्वाद लिया जाता है. वाहन संचालन बिना किसी विघ्न के हो, इसी प्रर्थना के साथ लोग विघ्नहर्ता के दर पर पहुंचे हैं. वहीं लोगों ने बताया कि धनतेरस पर व्हीकल उठाने के लिए उन्हें 2 से 3 महीने पहले बुकिंग करानी पड़ी थी. कुछ हाइब्रिड व्हीकल की बुकिंग तो आठ 8 महीने पहले कराई गई.
पढ़ें. Gold and Silver Price Today: धनतेरस पर महंगी हो गई सोना-चांदी, जानिए आज के भाव
धनतेरस पर बाजार : (Dhanteras Sale in Jaipur)
- पूरे प्रदेश में लगभग 8 से 10 हजार करोड़ का कारोबार
- 3 हजार 500 करोड़ के प्रॉपर्टी
- 2000 करोड़ के वाहन
- 500 करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक आइटम
- 1 हजार करोड़ के सोने-चांदी के सिक्के और गहने
- 300 करोड़ के बर्तन
- 300 करोड़ के कपड़े
- 200 करोड़ के फर्नीचर
- 100 करोड़ की सजावटी लाइट्स
- 20 करोड़ के पटाखे
- 40 करोड़ के फुटवियर
वहीं आरटीओ से मिली जानकारी के अनुसार सबसे अधिक वाहनों की बिक्री दीपावली सीजन में होती है. अभी आरटीओ ऑफिस में रोजाना करीब एक हजार वाहनों की आरसी प्रिंट हो रही है. जबकि फेस्टिव सीजन में वाहन बिकने के बाद रोजाना करीब दो हजार आरसी प्रिंट होने के लिए आ रही हैं.