जयपुर. देश में पहली बार राजस्थान पुलिस मुख्यालय में डीजीपी कपिल गर्ग ने एक अनूठी पहल शुरू की है. इस पहल के तहत डीजीपी कपिल गर्ग ने डिजिटल तकनीक से जुड़ी एक ऐसी एप्लीकेशन लॉन्च की है. जिसके जरिए अब वह प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों से संवाद करते नजर आएंगे.
डिजिटल और तकनीक के दौर में राजस्थान पुलिस कार्यशैली में लगातार नए-नए प्रयोग देखने को मिल रहे हैं. डीजीपी कपिल गर्ग ने एक अनूठी पहल की है. जिसके तहत पुलिस रेडियो एप लॉन्च किया गया है. एप्लीकेशन एक एफएम या आम रेडियो ना होकर डिजिटल रेडियो है. इस रेडियो एप्लीकेशन के जरिए डीजीपी कपिल गर्ग प्रदेश के तमाम पुलिसकर्मियों से सीधे संवाद करेंगे. खास बात यह है कि एप्लीकेशन के जरिए आने वाले मैसेज को सुना भी जा सकेगा और पढ़ा भी जा सकेगा. यही नहीं इस एप्लीकेशन के जरिए डीजीपी पुलिस महकमे या फिर पुलिस कर्मियों की उपलब्धियों से जुड़ी तमाम फोटो भी शेयर कर सकेंगे. जिसकी शुरुआत डीजीपी का विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शुरू कर दी है.
पुलिस रेडियो एप पर मैसेज एकतरफा भेजे जा सकेंगे अगर कोई भी पुलिसकर्मी डीजीपी के संदेश या फिर संवाद करते समय अपनी बात कहना चाहता है. उसके लिए ईमेल भी बनाई गई है. जिस पर तमाम पुलिसकर्मी अपना मैसेज दे सकेंगे. इसके लिए पुलिस महकमे के सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को पुलिस रेडियो एप से जोड़ा जा रहा है. डीजीपी कपिल गर्ग की मानें तो तकनीक के दौर में पुलिस रेडियो ऐप में तमाम पुलिसकर्मियों को एक साथ एक ही समय पर मैसेज मिल सकेगा. वह भी महज कुछ सेकंड या मिनट में. लिहाजा पुलिस रेडियो एप मैसेज भेजने के लिए तमाम पुलिस कर्मियों के लिए एक कारगर साबित होगी.
यही नहीं पुलिस मुख्यालय की ओर से राजस्थान पुलिस महलमे से जुड़े सभी पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस मेल भी बनाई गई है. साथ ही एक व्हाट्सएप ग्रुप भी तैयार किया गया है. पुलिस मेल और व्हाट्सएप के जरिए भी तमाम अधिकारी या पुलिसकर्मी वीडियो, ऑडियो या फिर चैट कर अपना मैसेज एक दूसरे को भेज सकते हैं.
फिलहाल सोशल मीडिया की बढ़ती भूमिका को देखते हुए डीजीपी कपिल गर्ग की यह अनूठी पहल वाकई काबिले तारीफ है. डीजीपी की इस पहल के बाद तमाम पुलिसकर्मियों को सही समय सूचनाएं तो मिलेगी ही साथ ही वे सीधे अपने मन की बात कर सकेंगे.