जयपुर. जिले में बुधवार को बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए पुलिस के दोनों जवानों का एसएमएस के ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है. जिनसे मुलाकात करने के लिए गुरुवार को डीजीपी भूपेन्द्र यादव और कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव अस्पताल पहुंचे.
डीजीपी भूपेन्द्र यादव ने दोनों सिपाही ताराचंद और छोटूराम की हौसला अफजाई की और दोनों परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया. इस दौरान डीजीपी ने सिपाही तारांचद की छोटी बेटी से भी बातचीत की. डीजीपी ने कहा कि दोनों सिपाहियों ने जो बहादुरी दिखाई है उससे राजस्थान पुलिस का गौरव काफी बढ़ा है. दोनों सिपाहियों को उनकी बहादुरी के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
पढ़ें- खबर का असर: झुंझुनू के सूरजगढ़ में खत्म हुई पेयजल समस्या
बता दें कि जोबनेर इलाके में आसलपुर फाटक के पास पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में कांस्टेबल छोटूराम और ताराचंद घायल हो गए थे. हालांकि पुलिसकर्मियों की बहादुरी से दोनों बदमाश पकड़ में आ गए. डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि इन पुलिसकर्मियों के जज्बे से दूसरे पुलिसकर्मी भी प्रेरित होंगे. साथ ही पुलिसकर्मी हमेशा इमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से अपनी ड्यूटी का पालन करेंगे.