जयपुर. डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद आईपीएस अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की. बैठक में प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई. साथ ही गंभीर अपराधों को रोकने के लिए विशेष निर्देश भी दिए गए.
राजस्थान में बढ़ते साइबर क्राइम, बजरी माफिया, गैंगवार और महिला अपराध जैसे मामलों को रोकने के लिए डीजीपी की पहली प्राथमिकता रहेगी. डीजीपी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों और आमजन के सहयोग से सभी की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे. प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर रोकथाम के लिए बेहतर प्रयास किए जाएंगे.
वहीं, इससे पहले डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने पुलिस मुख्यालय में पदभार ग्रहण किया. इस दौरान राजस्थान के कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. सभी अधिकारियों ने डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव को बधाइयां दी. साथ ही डीजीपी के परिजनों सहित कई रिश्तेदार भी बधाइयां देने पहुंचे. पुलिस मुख्यालय में देर शाम तक बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा. डीजीपी ने सभी का आभार जताया.