जयपुर. बीपीटी विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय के वायरल वीडियो पर सियासत गरमा गई है. अब भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने इस पूरे घटनाक्रम पर अपना वक्तव्य जारी कर मौजूदा परिस्थितियों में विधायक के नारको टेस्ट करवा कर सत्यता सामने लाने की मांग की है. वासुदेव देवनानी ने एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय के मौजूदा वायरल वीडियो ने सरकार की कार्यशैली सामने ला दी है कि किस तरह से सियासी संकट के समय दो बार बीटीपी विधायकों को 5-5 करोड़ रुपए दिए गए.
यह भी पढ़े: किसानों की तरफ से NDA के खिलाफ मोर्चा खोलने को RLP तैयार : बेनीवाल
देवनानी ने कहा भाजपा की ओर से कांग्रेस पर बाड़ाबंदी के दौरान लगाए गए उन आरोपों की पुष्टि भी स्वता ही हो गई. देवनानी के अनुसार अब भी मुख्यमंत्री भाजपा पर ही उल्टा आरोप लगा रहे हैं जबकि उनके ही पार्टी के विधायक ने उनकी पोल खोल दी है. देवनानी ने कहा कि सीएम गहलोत प्रदेश की जनता को सच्चाई बताएं क्योंकि उनकी ही पार्टी के विधायक ने सार्वजनिक रूप से अपने भाषण में बीटीपी के 2 विधायकों को 10-10 करोड़ रुपये दिए जाने की जानकारी दी है.