ETV Bharat / state

धौलपुर: विद्युत कटौती के समय को परिवर्तन कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन - राजस्थान की ताजा खबरें

धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड कार्यालय पर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शाखा ने ज्ञापन सौंपकर विद्युत कटौती के समय को परिवर्तन कराने की मांग की है. उपखंड कार्यालय पर दिए गए ज्ञापन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री राहुल कौशल व उमाशंकर सेन ने बताया कि कस्बे में अलसुबह तकरीबन 3 बजे से 7 बजे तक विद्युत की आपूर्ति को पूर्ण रुप से बंद रखा जाता है.

All India Student Council, power cuts in Dhaulpur, Demand to change the timing of power
विद्युत कटौती के समय को परिवर्तन कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 10:46 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड कार्यालय पर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शाखा ने ज्ञापन सौंपकर विद्युत कटौती के समय को परिवर्तन कराने की मांग की है. वहीं उपखंड कार्यालय पर दिए गए ज्ञापन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री राहुल कौशल व उमाशंकर सेन ने बताया कि कस्बे में अलसुबह तकरीबन 3 बजे से 7 बजे तक विद्युत की आपूर्ति को पूर्ण रुप से बंद रखा जाता है.

कस्बे में महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में बुजुर्ग और युवा मॉर्निंग वॉक के साथ-साथ अन्य दैनिक कार्यों के लिए घर से बाहर निकलते हैं. ऐसे में सड़कों पर अंधेरा होने के कारण उनके साथ आए दिन वारदातें होती है. वहीं छात्रा सकीना बानो व मौसना पठान ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा कई विज्ञप्ति जारी दी गई है. रीट, पटवारी, एनटीपीसी सबसे महत्वपूर्ण है जिसकी तैयारी के लिए भी छात्र दिन रात एक कर रहे हैं.

राज्य सरकार की तरफ से अब 10वीं और 12वीं के विद्यालय खोले जा चुके हैं. जिस कारण चाइनीस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 से बाधित हुई पढ़ाई अब एक बार फिर से प्रारंभ हो गई है. वहीं परिषद की क्षमा शर्मा और महजबीन ने बताया कि इससे पूर्व भी उक्त समस्या को लेकर जेबीवीएनएल बाड़ी एक्सईएन को ज्ञापन सौंपा जा चुका है. समय सीमा समाप्त होने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें : आयुक्त महेंद्र सोनी

ये भी पढ़ें: यह किसान आंदोलन नहीं है, शुद्ध रूप से विपक्षियों के जरिए बनाया गया षड्यंत्र है : सांसद ओम माथुर

इसलिए उपखंड प्रशासन से इस विद्युत कटौती के समय को सुबह 3 बजे से पूर्व और 7 बजे के बाद सुनिश्चित कराने के आदेश कर उक्त समस्या से अध्ययनरत छात्र छत्राओं के साथ आमजन को निजात मिले. अगर समय रहते उपखंड प्रशासन की तरफ से 2 दिन में इस समस्या का निस्तारण नहीं कराया गया तो मजबूरी बस अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा. समस्त जिम्मेदारी विद्युत विभाग के साथ-साथ उपखंड प्रशासन की होगी.

धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड कार्यालय पर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शाखा ने ज्ञापन सौंपकर विद्युत कटौती के समय को परिवर्तन कराने की मांग की है. वहीं उपखंड कार्यालय पर दिए गए ज्ञापन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री राहुल कौशल व उमाशंकर सेन ने बताया कि कस्बे में अलसुबह तकरीबन 3 बजे से 7 बजे तक विद्युत की आपूर्ति को पूर्ण रुप से बंद रखा जाता है.

कस्बे में महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में बुजुर्ग और युवा मॉर्निंग वॉक के साथ-साथ अन्य दैनिक कार्यों के लिए घर से बाहर निकलते हैं. ऐसे में सड़कों पर अंधेरा होने के कारण उनके साथ आए दिन वारदातें होती है. वहीं छात्रा सकीना बानो व मौसना पठान ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा कई विज्ञप्ति जारी दी गई है. रीट, पटवारी, एनटीपीसी सबसे महत्वपूर्ण है जिसकी तैयारी के लिए भी छात्र दिन रात एक कर रहे हैं.

राज्य सरकार की तरफ से अब 10वीं और 12वीं के विद्यालय खोले जा चुके हैं. जिस कारण चाइनीस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 से बाधित हुई पढ़ाई अब एक बार फिर से प्रारंभ हो गई है. वहीं परिषद की क्षमा शर्मा और महजबीन ने बताया कि इससे पूर्व भी उक्त समस्या को लेकर जेबीवीएनएल बाड़ी एक्सईएन को ज्ञापन सौंपा जा चुका है. समय सीमा समाप्त होने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें : आयुक्त महेंद्र सोनी

ये भी पढ़ें: यह किसान आंदोलन नहीं है, शुद्ध रूप से विपक्षियों के जरिए बनाया गया षड्यंत्र है : सांसद ओम माथुर

इसलिए उपखंड प्रशासन से इस विद्युत कटौती के समय को सुबह 3 बजे से पूर्व और 7 बजे के बाद सुनिश्चित कराने के आदेश कर उक्त समस्या से अध्ययनरत छात्र छत्राओं के साथ आमजन को निजात मिले. अगर समय रहते उपखंड प्रशासन की तरफ से 2 दिन में इस समस्या का निस्तारण नहीं कराया गया तो मजबूरी बस अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा. समस्त जिम्मेदारी विद्युत विभाग के साथ-साथ उपखंड प्रशासन की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.