ETV Bharat / state

जयपुर में उठी राजस्थानी भाषा को मान्यता और संरक्षण देने की मांग, मंत्री बीडी कल्ला और नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने राजस्थानी में दिया भाषण - जयपुर न्यूज

राजधानी में मंगलवार को अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां कार्यक्रम में प्रधान संपादक मेहता ने राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग उठाई. वहीं कार्यक्रम में मंत्री बीडी कल्ला और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी मौजूद रहे.

राजस्थानी भाषा को मान्यता की मांग, Rajasthani language demands recognition
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 7:41 PM IST

जयपुर. राजधानी में मंगलवार को आलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां समारोह में प्रधान संपादक पदम मेहता ने राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने की मांग उठाई. वहीं सम्मान समारोह के दौरान पदम मेहता, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने राजस्थानी में अपना भाषण दिया. वहीं बीच-बीच में राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने की मांग उठने पर लोगों ने नारे भी लगाए.

कार्यक्रम के दौरान राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग

कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पदम मेहता ने कहा कि राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल होना चाहिए. उन्होंने कहा यहां दो कैबिनेट मंत्री बैठे हुए हैं इसलिए मैं यह मांग उठा रहा हूं. इसका पूरा प्रस्ताव तैयार है बस कैबिनेट में पास करने की देर है. यह सरकार की इच्छाशक्ति पर निर्भर है. उन्होंने कहा कि इस काम में गुलाबचंद कटारिया का भी एक बहुत बड़ा योगदान रहा है. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी पूरा आंकड़ा भेजा गया हैं.

पढ़ें: दौसा में दो स्थानों पर चोरी, लाखों का माल पार

उन्होंने कहा कि राजस्थान में हिंदी से ढाई गुना ज्यादा राजस्थानी बोलने वाले लोग हैं. हमारे साथ अन्याय किया जा रहा है और हमें हमारा हक मिलना ही चाहिए. वहीं कार्यक्रम में गुलाबचंद कटारिया ने भी राजस्थानी भाषा को लेकर कहा की हमने भी प्रस्ताव बनाकर दिल्ली भेजा था और दिल्ली में सरकार इनकी भी थी और हमारी भी थी. जिसके बाद अब दोनों को मिलकर ही इसके लिए काम काम करना पड़ेगा.

वहीं कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि जिस दिन राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में मान्यता मिल जाएगी उस दिन हिंदी भी समृद्धिशाली बन जाएगी. राजस्थानी भाषा ऐसी भाषा है जिसको आप संबंध के आधार पर भी पुकार सकते हो. साथ ही मंत्री कल्ला ने गुलाब चंद कटारिया को कहा कि आपकी सरकार दिल्ली में है यदि आप एक प्रतिनिधिमंडल लेकर जाना चाहे तो हम लोग तैयार हैं उन्होंने कहा कि यह काम बिल्कुल किनारे पर है और थोड़ी मेहनत करे तो राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कर सकते है.

पढ़ें: HC ने कर्मचारी को नियमित नहीं करने और सिर्फ 2400 रुपये वेतन दिए जाने पर अधिकारियों से मांगा जवाब

बीडी कल्ला ने कहा कि हम लोगों ने विधानसभा का काम पूरा कर दिया है. अब दिल्ली की सरकार को काम पूरा करना है. कल्ला ने कहा कि ऐसा कहा जाता है कि 8 कोस पर ही राजस्थान में भाषा बदल जाती है, यह कहकर राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए मना नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि राजस्थान में काफी संख्या में लोग राजस्थानी बोलते हैं और जो हिंदी बोलते हैं वह भी राजस्थानी बोलना जानते हैं. इसलिए राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलनी ही चाहिए. उन्होंने कहा कि स्कूलों में राजस्थानी भाषा नहीं पढ़ाई जाती और लोग राजस्थानी भाषा को भूलते जा रहे हैं.

राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलने के बाद स्कूलों में भी राजस्थानी भाषा पढ़ाई जा सकेगी. साथ ही बीडी कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दिल्ली में पत्र भेजा हुआ है जिसमें राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाए को लेकर मांग की है. उन्होंने कहा कि हमें राजनीति से ऊपर उठकर राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराना चाहिए.

जयपुर. राजधानी में मंगलवार को आलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां समारोह में प्रधान संपादक पदम मेहता ने राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने की मांग उठाई. वहीं सम्मान समारोह के दौरान पदम मेहता, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने राजस्थानी में अपना भाषण दिया. वहीं बीच-बीच में राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने की मांग उठने पर लोगों ने नारे भी लगाए.

कार्यक्रम के दौरान राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग

कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पदम मेहता ने कहा कि राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल होना चाहिए. उन्होंने कहा यहां दो कैबिनेट मंत्री बैठे हुए हैं इसलिए मैं यह मांग उठा रहा हूं. इसका पूरा प्रस्ताव तैयार है बस कैबिनेट में पास करने की देर है. यह सरकार की इच्छाशक्ति पर निर्भर है. उन्होंने कहा कि इस काम में गुलाबचंद कटारिया का भी एक बहुत बड़ा योगदान रहा है. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी पूरा आंकड़ा भेजा गया हैं.

पढ़ें: दौसा में दो स्थानों पर चोरी, लाखों का माल पार

उन्होंने कहा कि राजस्थान में हिंदी से ढाई गुना ज्यादा राजस्थानी बोलने वाले लोग हैं. हमारे साथ अन्याय किया जा रहा है और हमें हमारा हक मिलना ही चाहिए. वहीं कार्यक्रम में गुलाबचंद कटारिया ने भी राजस्थानी भाषा को लेकर कहा की हमने भी प्रस्ताव बनाकर दिल्ली भेजा था और दिल्ली में सरकार इनकी भी थी और हमारी भी थी. जिसके बाद अब दोनों को मिलकर ही इसके लिए काम काम करना पड़ेगा.

वहीं कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि जिस दिन राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में मान्यता मिल जाएगी उस दिन हिंदी भी समृद्धिशाली बन जाएगी. राजस्थानी भाषा ऐसी भाषा है जिसको आप संबंध के आधार पर भी पुकार सकते हो. साथ ही मंत्री कल्ला ने गुलाब चंद कटारिया को कहा कि आपकी सरकार दिल्ली में है यदि आप एक प्रतिनिधिमंडल लेकर जाना चाहे तो हम लोग तैयार हैं उन्होंने कहा कि यह काम बिल्कुल किनारे पर है और थोड़ी मेहनत करे तो राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कर सकते है.

पढ़ें: HC ने कर्मचारी को नियमित नहीं करने और सिर्फ 2400 रुपये वेतन दिए जाने पर अधिकारियों से मांगा जवाब

बीडी कल्ला ने कहा कि हम लोगों ने विधानसभा का काम पूरा कर दिया है. अब दिल्ली की सरकार को काम पूरा करना है. कल्ला ने कहा कि ऐसा कहा जाता है कि 8 कोस पर ही राजस्थान में भाषा बदल जाती है, यह कहकर राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए मना नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि राजस्थान में काफी संख्या में लोग राजस्थानी बोलते हैं और जो हिंदी बोलते हैं वह भी राजस्थानी बोलना जानते हैं. इसलिए राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलनी ही चाहिए. उन्होंने कहा कि स्कूलों में राजस्थानी भाषा नहीं पढ़ाई जाती और लोग राजस्थानी भाषा को भूलते जा रहे हैं.

राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलने के बाद स्कूलों में भी राजस्थानी भाषा पढ़ाई जा सकेगी. साथ ही बीडी कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दिल्ली में पत्र भेजा हुआ है जिसमें राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाए को लेकर मांग की है. उन्होंने कहा कि हमें राजनीति से ऊपर उठकर राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराना चाहिए.

Intro:जयपुर। जयपुर में मंगलवार को हुए अलंकरण सम्मान समारोह में राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने की मांग उठी। एक पुरस्कार समारोह में प्रधान संपादक पदम मेहता ने यह मांग उठाई।
जयपुर में ही हुए इस कार्यक्रम में एक खास बात देखने को मिली इस कार्यक्रम में पदम मेहता, मंत्री बीडी कल्ला और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने राजस्थानी में अपना भाषण दिया। वही बीच-बीच में राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने की मांग उठने पर लोगों ने जय जय राजस्थान के नारे भी लगाए।


Body:पदम मेहता ने मंच से बोलते हुए कहा कि राजस्थानी को आठवीं अनुसूची में शामिल होना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि आज दो कैबिनेट मंत्री यहां बैठे हुए हैं इसलिए मैं यह मांग उठा रहा हूं। मेहता ने कहा कि पूरा प्रस्ताव तैयार है। बस प्रस्ताव को कैबिनेट में पास करने की देर है। यह सरकार की इच्छाशक्ति पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि इस काम में गुलाबचंद कटारिया का भी एक बहुत बड़ा योगदान रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी पूरा आंकड़े भेजे गए हैं। जनगणना का लाभ तभी मिल पाएगा जब राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हिंदी से ढाई गुना ज्यादा राजस्थानी बोलने वाले हैं। हमारे साथ अन्याय किया जा रहा हैं और हमें हमारा मिलना ही चाहिए।
कार्यक्रम में गुलाबचंद कटारिया में भी राजस्थानी भाषा को लेकर बात की उन्होंने कहा की हमने भी प्रस्ताव बनाकर दिल्ली भेजा था और दिल्ली में सरकार इनकी भी थी और हमारी भी थी। अब दोनों को मिलकर ही इसके लिए काम काम करना पड़ेगा।


Conclusion:ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि जिस दिन राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में मान्यता मिल जाएगी उस दिन हिंदी भी समृद्धिशाली बन जाएगी। राजस्थानी भाषा ऐसी भाषा है जिसको आप संबंध के आधार पर भी पुकार सकते हो। बीडी कल्ला ने गुलाब चंद कटारिया को कहा कि आपकी सरकार दिल्ली में है यदि आप एक प्रतिनिधिमंडल लेकर जाना चाहे तो हम लोग तैयार हैं उन्होंने कहा कि यह काम बिल्कुल किनारे पर है और थोड़ी मेहनत करे तो राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कर सकते है। बीडी कल्ला ने कहा कि हम लोगों ने विधानसभा का काम पूरा कर दिया है। अब दिल्ली की सरकार को काम पूरा करना है। कल्ला ने कहा कि ऐसा कहा जाता है कि 8 कोस पर ही राजस्थान में भाषा बदल जाती है, यह कहकर राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए मना नहीं किया जा सकता उन्होंने कहा कि राजस्थान में काफी संख्या में लोग राजस्थानी बोलते हैं और जो हिंदी बोलते हैं वह भी राजस्थानी बोलना जानते हैं। इसलिए राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलनी ही चाहिए। उन्होंने कहा कि आज स्कूलों में राजस्थानी भाषा नहीं पढ़ाई जाती और लोग राजस्थानी भाषा को भूलते जा रहे हैं राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलने के बाद स्कूलों में भी राजस्थानी भाषा पढ़ाई जा सकेगी। बीडी कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दिल्ली में पत्र भेजा हुआ है कि राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाए उन्होंने कहा कि हमें राजनीति से ऊपर उठकर राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कर आना चाहिए।

बाईट
1. मंत्री बीडी कल्ला
2. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.