बस्सी (जयपुर). क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. बांसखोह स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों के उपलब्ध नहीं होने पर एक महिला का सड़क पर ही प्रसव हो गया. प्रसव के बाद नवजात की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार संतोष योगी को लेबर पेन (प्रसव पीड़ा) होने पर परिजन उसे बांसखोह सीएचसी लेकर आए, लेकिन यहां पर चिकित्सक नहीं मिलने पर बांसखोह कस्बा ले गए. वहां पर भी कोई चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने पर महिला ने सड़क पर ही नवजात को जन्म दिया. प्रसव के बाद नवजात की मौके पर ही मौत हो गई. बाद में दर्द से कराह रही महिला को बाद में परिजनों ने निजी वाहन से बस्सी जयपुर उपचार के लिए ले गई.
जानकारी के अनुसार बांसखोह सीएचसी में 6 चिकित्सक हैं, लेकिन रात में कोई भी नहीं रुकता. वहीं बीसीएमएचओ ने बताया कि डॉक्टर ऑन कॉल था. किसी ने फोन ही नहीं किया. ऐसे में सोमवार देर रात्रि सड़क पर ही महिला का प्रसव हो गया. वहीं सोमवार रात ही एक और महिला आई, जो अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची थी, लेकिन कोई सुविधा नहीं होने पर बिना इलाज के वापस लौट गई.