चाकसू (जयपुर). चाकसू के कोटखावदा तहसीलदार मुकेश अग्रवाल और ड्राइवर रामकेश मीणा सहित 3 लोगों पर बजरी माफियाओं ने अचानक जानलेवा हमला कर दिया. जिससे कोटखावदा तहसीलदार का सरकारी वाहन चालक रामकेश मीणा के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई है. तहसीलदार मुकेश अग्रवाल के साथ मारपीट भी की.
बता दें, कि रविवार की दोपहर तहसीलदार अपने सरकारी वाहन से क्षेत्र में लॉकडाउन की पालना में जनता के हालचाल जानने के लिए निकले थे. इस बीच महेशपुरा गांव के पास एक बजरी भरे वाहन को रुकवाने पर गुस्साए 8 से 10 लोगों ने उन पर हमला कर दिया. हमलावरों ने सरकारी वाहन को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.
पढ़ेंः केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य की सभी सीमाएं सील, पलायन करने वालों का प्रवेश बंद
पुलिस की माने तो रिंकू मीणा सहित 5 नामजद लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाद से सभी आरोपी मौके से फरार है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जांचकर करवाई शुरू कर दी है.