कालवाड़ (जयपुर). कालवाड़ थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह खेत में किसी के शव गाड़े जाने की सूचना पर हड़कंप मच गया. हालांकि सूचना पर पुलिस पहुंची और खुदाई कर देखा तो वहां श्वान का शव मिला.
मामला कुछ यूं है कि हाथोज पेट्रोल पंप एरिया के समीप बसी हुई कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने सुबह पुलिस को सूचना दी. पुलिस को दी गई सूचना के मुताबिक कालवाड़ रोड पर एक खेत में किसी के शव गाड़े जाने की सूचना है. ऐसे में सूचना पर पुलिस पहुंची और वहां पर नमक की कुछ थैलियां और बिस्तर इत्यादि सामान मिले.
यह भी पढ़ें: जयपुरः पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
हालांकि इस दरमियान वहां पर लोगों को भीड़ इकट्ठी हो गई. पुलिस हेड कांस्टेबल दीपेंद्र सिंह शेखावत ने फावड़े से खुद ही गड्ढे को खोदा. करीब दो फीट गड्ढा खोदकर देखा तो उसमें मरे हुए एक श्वान का शव था, जिसे मरने के बाद कुछ लोग उसे गाड़कर चले गए थे. फिलहाल, पुलिस ने राहत की सांस ली और गड्ढे को वापस मिट्टी से भर दिया.