जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार के बाद प्रदेश की गहलोत सरकार ने भी 11 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने निर्णय लेते हुए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बड़ी बढ़ोतरी कर दी है. राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए 42 फीसदी कर दिया है. सीएम गहलोत ने शनिवार को ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी. इस बढ़ोतरी के बाद राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी पर पहुंच जाएगा. अब साढ़े 8 लाख राज्य कर्मचारियों और करीब साढ़े 4.40 लाख पेंशनर्स को 42 फीसदी का डीए मिलेगा.
सालाना करीब 1640 करोड़ रुपएः केंद्रीय कर्मचारियों के अनुरूप राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. अब राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जनवरी, 2023 से 38 फीसदी के स्थान पर 42 फीसदी महंगाई भत्ता देय होगा. कर्मचारियों को संबल देने के लिए राज्य सरकार सालाना करीब 1640 करोड़ रुपए वहन करेगी. इस निर्णय से लगभग 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स के अतिरिक्त पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारियों को भी देय होगा.
पढ़ें: DA Hike in Rajasthan : 8 लाख राज्य कर्मचारियों को सीएम का तोहफा, मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता
ये बढ़ेगी सैलरीः महंगाई भत्ता बढ़ोतरी के बाद राज्य कर्मचारियों की सैलरी किस तरह से बढ़ेगी, इसे इस तरह से समझें. अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 25 हजार है, तो 38 फीसदी डीए के हिसाब से अभी उसे 8500 रुपए मिलते थे. 42 फीसदी डीए हो जाने के बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 9500 रुपए हो जाएगा, यानी हर महीने कर्मचारी की सैलरी 1000 रुपए बढ़ जाएगी. एनुअल सैलरी में 12000 रुपए की बढ़ोतरी होगी.
पढ़ें: राज्य कर्मचारियों को दिवाली से पहले तोहफा, गहलोत सरकार ने 4 फीसदी बढ़ाया डीए
कर्मचारियों ने जताई खुशीः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इस घोषणा के साथ ही प्रदेश के राज्य कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश महामंत्री तेज सिंह राठौड़ ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के फैसले के एक दिन बाद ही राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी महंगाई और भत्ता बढ़ाकर कर्मचारियों को राहत दी है. 4 फीसदी डीए बढ़ने से 14 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. बता दें कि इससे पहले सरकार ने दिवाली पर कर्मचारियों को यह बड़ी सौगात दी थी. (प्रेस नोट)