ETV Bharat / state

Crypto Currency Fraud : निवेश के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, सामने आए सनसनीखेज खुलासे - निवेश के नाम पर लाखों रुपये की ठगी

निवेश, मोटा मुनाफा और लग्जरी लाइफ का ख्वाब दिखा (Crypto Currency Fraud) लाखों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है. यहां जानिए पूरा मामला.

Crypto Currency Fraud
Crypto Currency Fraud
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 7:03 PM IST

जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मानसरोवर थानाधिकारी दिलीप सोनी ने बताया कि परिवादी नवीन कुमार ने मामला दर्ज कराया है. नवीन एक मार्केटिंग कंपनी में काम करता है और कंपनी में ही उसके साथ काम करने वाले आदेश, अमित व रणजीत नामक युवकों पर ठगी के आरोप लगाए हैं.

नवीन ने पुलिस को बताया कि तीनों लोग पैसे वाले हैं और कंपनी में अलग-अलग कारें लेकर आते हैं. जबकि कंपनी में इतना पैसा नहीं मिलता कि तीनों कार अफोर्ड कर सकें. नवीन ने पुलिस को बताया कि इनमें से एक तो करीब 50 लाख रुपये की लग्जरी कार लेकर आता है. नवीन ने साथ काम करने वाले अमित नामक युवक के बारे में बताया कि वह इतना पैसे वाला है कि छह महीने दुबई रहता और छह महीने भारत में रहता है.

पढ़ें : Cyber Fraud In Alwar : पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर, 3 साल में कर चुके हैं 11 करोड़ की ठगी

तीनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं और तीनों ने मिलकर नवीन को उनकी तरह लग्जरी लाइफ एंजाय करने को कहा. नवीन को कहा कि क्रिप्टो में पैसा लगाने में अच्छा रिटर्न मिलता है. नवीन इस बारे में कुछ नहीं जानता था तो तीनों ने नवीन से कहा कि वह सब समझा देंगे. आरोपियों ने नवीन को क्रिप्टो करेंसी में मोटा पैसा इन्वेस्ट करने और कई गुना लाभ कमा कर देने का झांसा दिया.

मानसरोवर पुलिस थाना
मानसरोवर पुलिस थाना

पीड़ित को तीनों ने मिलकर झांसे में ले लिया और तीन से चार बार में कभी कैश तो कभी बैंक ट्रांसफर से 27 लाख रुपये ठग लिए. नवीन ने मुनाफा मांगा तो उसे टरकाते रहे और जब नवीन ने मूल राशि ही वापस लौटाने को कहा तो उसे धमकाना शुरू कर दिया. आरोपियों की हरकतों से परेशान होकर नवीन ने बुधवार देर रात मानसरोवर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने ठगी समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर प्रकरण की जांच करना शुरू किया है.

जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मानसरोवर थानाधिकारी दिलीप सोनी ने बताया कि परिवादी नवीन कुमार ने मामला दर्ज कराया है. नवीन एक मार्केटिंग कंपनी में काम करता है और कंपनी में ही उसके साथ काम करने वाले आदेश, अमित व रणजीत नामक युवकों पर ठगी के आरोप लगाए हैं.

नवीन ने पुलिस को बताया कि तीनों लोग पैसे वाले हैं और कंपनी में अलग-अलग कारें लेकर आते हैं. जबकि कंपनी में इतना पैसा नहीं मिलता कि तीनों कार अफोर्ड कर सकें. नवीन ने पुलिस को बताया कि इनमें से एक तो करीब 50 लाख रुपये की लग्जरी कार लेकर आता है. नवीन ने साथ काम करने वाले अमित नामक युवक के बारे में बताया कि वह इतना पैसे वाला है कि छह महीने दुबई रहता और छह महीने भारत में रहता है.

पढ़ें : Cyber Fraud In Alwar : पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर, 3 साल में कर चुके हैं 11 करोड़ की ठगी

तीनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं और तीनों ने मिलकर नवीन को उनकी तरह लग्जरी लाइफ एंजाय करने को कहा. नवीन को कहा कि क्रिप्टो में पैसा लगाने में अच्छा रिटर्न मिलता है. नवीन इस बारे में कुछ नहीं जानता था तो तीनों ने नवीन से कहा कि वह सब समझा देंगे. आरोपियों ने नवीन को क्रिप्टो करेंसी में मोटा पैसा इन्वेस्ट करने और कई गुना लाभ कमा कर देने का झांसा दिया.

मानसरोवर पुलिस थाना
मानसरोवर पुलिस थाना

पीड़ित को तीनों ने मिलकर झांसे में ले लिया और तीन से चार बार में कभी कैश तो कभी बैंक ट्रांसफर से 27 लाख रुपये ठग लिए. नवीन ने मुनाफा मांगा तो उसे टरकाते रहे और जब नवीन ने मूल राशि ही वापस लौटाने को कहा तो उसे धमकाना शुरू कर दिया. आरोपियों की हरकतों से परेशान होकर नवीन ने बुधवार देर रात मानसरोवर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने ठगी समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर प्रकरण की जांच करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.